हाथरस में मांओं पर टूटा बाबा के सत्संग का कहर इस उम्र की महिलाएं बनीं शिकार
हाथरस में मांओं पर टूटा बाबा के सत्संग का कहर इस उम्र की महिलाएं बनीं शिकार
Hathras Satsang kand Deaths: हाथरस भोले बाबा सत्संग भगदड़ कांड में अभी तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. ये सभी हाथरस, एटा, अलीगढ़, आगरा आदि आसपास के जिलों से नारायण साकार हरि का सत्संग सुनने आई थीं.
Hathras Stempede deaths update: हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का सत्संग सबसे ज्यादा घातक मांओं के लिए साबित हुआ. भगदड़ का शिकार बनी इन महिलाओं के बच्चे अब अपनी मांओं के लिए बिलख रहे हैं. हाथरस भोले बाबा सत्संग पंडाल में अचानक मची भगदड़ में मरने वाले कुल लोगों में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत हुई है. ये सभी महिलाएं हाथरस, एटा, अलीगढ़, आगरा आदि आसपास के जिलों से बाबा का सत्संग सुनने के लिए आई हुई थीं.
121 मृतकों में से 111 महिलाएं
अभी तक हाथरस हादसे में 121 लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों की सूची प्रशासन की ओर से जारी की जा चुकी है. खास बात है कि मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. कुल 121 लोगों में से सिर्फ 2 पुरषों की मौत हुई है. जबकि मरने वालों में 4 बच्चे और 4 बच्ची भी शामिल हैं. जिनकी उम्र 3, 6, 8, 9 और 10 वर्ष बताई जा रही है. इस तरह बाकी 111 मृतक महिलाएं हैं.
ये भी पढ़ें
स्वाति मालीवाल को आई CM अरविंद केजरीवाल की याद, 4 पेज का लैटर लिखकर मांगा जवाब
40 से 65 साल की महिलाएं सबसे ज्यादा
मृत महिला श्रद्धालुओं में से अधिकांश की पहचान की जा चुकी है. जबकि आधा दर्जन के लगभग अभी अज्ञात हैं. सत्संग सुनने आई ज्यादातर महिलाओं की उम्र 40 साल से ऊपर बताई जा रही है. इनमें 40, 45, 50, 60 और 65 साल तक की महिलाएं हैं. हालांकि भगदड़ में जान गंवाने वालों में कुछ 20-22 साल की युवतियां भी हैं. फिलहाल इनके परिजन इनके शवों को ले रहे हैं.
चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ हादसा..
चश्मदीदों में से एक सोनू कुमार ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि सत्संग के पंडाल में पानी की टंकियों और बारिश के पानी ने आस-पास की नालियों को भर दिया था, जिससे जमीन पूरी फिसलन भरी हो गई थी.’ सोनू ने बताया कि ”जब गुरु जी लगभग डेढ़ घंटे बाद वहां से निकले, तो भक्त अचानक उनके पीछे उनके पैर छूने के लिए दौड़े. जैसे ही उनकी कार वहां से निकली, वहां कई भक्त जमीन पर झुककर चरण धूल लेते दिख रहे थे. इसके बाद जब लोग वापस लौटे तो अचानक फिसलन भरी जमीन के कारण वे एक-दूसरे पर गिर पड़े.’ उन्होंने बताया कि वहां कम से कम 10,000 लोगों की भीड़ थी.’
वहीं एटा के पोस्टमार्टम हाउस पर आए एक बुजुर्ग कैलाश ने बताया कि आज ‘साकार विश्व हरि भोले बाबा’ के सत्संग में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और आरती के बाद वापस आते समय रास्ते में कीचड़ था, कुछ लोग वहां गिर गए और भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और इसी बीच पीछे से आ रही भीड़ गिरे हुए लोगों को कुचलते हुए आगे आगे बढ़ गई, जिसमें बडी संख्या में लोगों की मौत हो गई और भारी संख्या में लोग घायल भी हो गए.
ये भी पढ़ें
Breast Cancer Se Jung: सिर्फ ब्रेस्ट नहीं अंडरआर्म की गांठ भी ब्रेस्ट कैंसर का इशारा, महिलाएं खुद ऐसे करें जांच
Tags: Hathras Case, Hathras news, Hathras News TodayFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed