जब माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी के दौरान कोर्ट ने कहा- इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश करो जानें पूरा मामला
जब माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी के दौरान कोर्ट ने कहा- इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश करो जानें पूरा मामला
Don Mukhtar Ansari case: आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में हुई मजदूर की हत्या व गैंगस्टर के मामले में एमपी एलएलए कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वर्चुअल पेशी हुई. जहां सभी आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने अगली तारीख दो अगस्त को नियत की है.
हाइलाइट्सआजमगढ़ के एक गांव में हुई मजदूर की हत्या व गैंगस्टर के मामले में हुई बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी. सभी आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने अगली तारीख दो अगस्त को नियत की है.
आजमगढ़. माफिया मुख्तार अंसारी का एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी का मामले में बतौर गवाह इंस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी अनुपस्थित रहे. पिछली तारीख को सुनवाई हुई. एमपी एमएलए कोर्ट ने गवाह अनिल चंद्र तिवारी को उपस्थित होने का निर्देश दिया था. इंस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी को अनुपस्थित पाए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. अब सुनवाई की अगली तारीख 2 अगस्त को इंस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में हुई मजदूर की हत्या व गैंगस्टर के मामले में एमपी एलएलए कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वर्चुअल पेशी हुई. जहां सभी आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने अगली तारीख दो अगस्त को नियत की है.
वर्ष 2014 में आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित 11 आरोपी हैं. मुख्तार अंसारी पर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था. मुख्तार के साथ इस मामले में राजेन्द्र पासी, श्याम बाबू पासी, हरिकेश यादव, राजेश सिंह, मोहन पासी, राजन पासी, अभिलेष मिश्र, पंकज यादव, उमेश सिंह और अनुज कनौजिया शामिल थे. लेकिन अभी भी मुख्तार का सहयोगी अनुज कन्नौजिया फरार चल रहा है. जिसकी पत्रावली पुलिस ने अलग कर दिया था.
10 आरोपितों पर आरोप तय
गुरुवार को इस मामले में एमपीएमएल कोर्ट में सुनवाई थी. जहां कोर्ट ने मुख्तार समेत सभी 10 आरोपितों पर आरोप तय कर दिया है. अब इस मामले में कोर्ट ट्रायल चलेगा. जहां गवाहों की गवाही होगी. लोक अभियोजक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि आज कोर्ट में जो जमानत पर है. वह और जो जेल में बंद है, अभियुक्तों की वर्चुवल पेशी हुई. आज ने सभी आरोपियों पर आरोप तय कर दिया है. अब अगली तारीख पर इनके खिलाफ गवाई की कार्रवाई प्रचलित होगी. कोर्ट ने अगली तारीख दो अगस्त की नियत की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Azamgarh news, Azamgarh Police, Bahubali MLA Mukhtar Ansari, Mukhtar Ansari CaseFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 22:07 IST