Ayodhya News : सरयू नदी में रामायण क्रूज चलाने की तैयारी तेज जानें रूट और खासियत

Ramayan Cruise in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या को 8 महीने के अंदर रामायण क्रूज का तोहफा मिल जाएगा. यह क्रूज नया घाट से गुप्तार घाट के बीच चलेगा.

Ayodhya News : सरयू नदी में रामायण क्रूज चलाने की तैयारी तेज जानें रूट और खासियत
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. रामनगरी अयोध्या को अगले 8 महीने के अंदर एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. इसका फायदा यहां आने वाले राम भक्तों और पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा. काशी में क्रूज का निर्माण करने वाले विकास मालवीय जल्द ही अयोध्या के लिए क्रूज का निर्माण करेंगे. क्रूज को सोलर से चलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सरयू नदी का जल को प्रदूषित ना हो. हालांकि 8 महीने बाद पेट्रोल-डीजल से चलने वाली नावें कहानी बन जाएंगी. अयोध्या में चलने वाले क्रूज का निर्माण सरयू नदी के गुप्तार घाट पर किया जाएगा. सोलर से संचालित क्रूज को रामायण क्रूज का नाम दिया जाएगा. पर्यटक रामघाट से गुप्तार घाट लगभग 14 किमी तक सरयू की अविरल जलधारा में क्रूज का आनंद ले संकेंगे. अयोध्या में संचालित होने वाला रामायण क्रूज भगवान राम और राम से जुड़ी हुई स्मृतियों को प्रदर्शित करने का काम करेगा. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरयू के आंचल में बैठकर पर्यटकों के नजरों के सामने अयोध्या की पौराणिकता पेश करने का यह अनूठा प्रयास है. क्रूज का निर्माण के लिए जमीन आवंटित अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि जहां क्रूज का निर्माण किया जाना है. उसके लिए जमीन आवंटित कर दी गई है. क्रूज के वेसल का निर्माण भी यहीं अयोध्या में होगा.अयोध्या में चलने वाले क्रूज को अगले वर्ष रामनवमी तक लॉन्‍च कर दिया जाएगा. नया घाट से गुप्तार घाट के बीच चलेगा क्रूज अयोध्‍या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि रामायण क्रूज का निर्माण अयोध्या में किया जाएगा. क्रूज में किसी प्रकार के प्रदूषण वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. यह क्रूज अयोध्या के नया घाट से गुप्तार घाट के बीच में चलेगा, जिसमें श्रद्धालुओं को अयोध्या के अलौकिक दर्शन कराएंगे जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya News, Lord Ram, Saryu River, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 14:14 IST