UP Board 12th Topper : यूपी बोर्ड 12वीं में प्रयागराज की अंशिका यादव को मिली दूसरी रैंक IAS बनना है सपना
UP Board 12th Topper : यूपी बोर्ड 12वीं में प्रयागराज की अंशिका यादव को मिली दूसरी रैंक IAS बनना है सपना
UP Board 12th Toppers Anshika Yadav: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में दिव्यांशी ने टॉप किया है, तो प्रयागराज की अंशिका यादव ने दूसरा नंबर हासिल किया है. यूपी बोर्ड 12वीं में जिले का नाम रोशन करने वाली अंशिका यादव का सपना आईएएस बनना है.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं के बाद 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा (UP Board 12th Result 2022 Topper List Released) में दिव्यांशी ने टॉप किया है, तो वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव (Anshika Yadav)दूसरे नंबर पर रही हैं. दिव्यांशी ने 500 में से 477 अंक हासिल किए हैं, तो वहीं अंशिका और योगेश प्रताप सिंह को 475 अंक मिले हैं.
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली प्रयागराज की अंशिका यादव ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि वह आईएएस अफसर बनना चाहती हैं और अब सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट जाएंगी. इसके साथ अंशिका ने कहा कि वह इंटरमीडिएट के बाद बीए करेंगी. इस दौरान हिंदी, संस्कृत और शिक्षा शास्त्र उनके विषय रहेंगे, ताकि इससे सिविल सर्विसेज की तैयारी करने में आसानी रहे. वैसे अंशिका यादव के पिता राम बहादुर यादव प्रयागराज में ही बिजनेस करते हैं. उनकी जूते चप्पलों की दुकान है.
बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी में 85.33 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. इस परीक्षा में 22 लाख 37 हजार 578 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 19 लाख 09 हजार 249 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में एक बार फिर से बालकों की तुलना में बालिकाओं ने बाजी मारी है. इंरमीडिएट की परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 फीसदी और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.15 फीसदी है. इस तरह से परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 8.94 फीसदी अधिक है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
छात्र जो यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर भी टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://upmsp.edu.in/ पर क्लिक करके भी टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि पिछले साल बागपत जिले के अनुराग मलिक ने टॉप किया था. वहीं, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह रहे थे. इस बार यूपी 12वीं बोर्ड में दूसरा नंबर प्रयागराज की अंशिका यादव के नाम रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: UP Board, Up board result 2022, UP Board ResultsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 18:11 IST