10 किलोमीटर चलने का बूता है तभी नहा पाएंगे महाकुंभप्रमुख पर्वों पर नो व्हीकल
Mahakumbh mela 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में दरिया की ओर उमड़ रहे लोगों के सैलाब को संभालने के लिए प्राशासन ने बहुत सख्त इंतजाम किए हैं. इसकी वजह से मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए कम से कम 10 किलोमीटर पैदल चलना ही होगा. महाज घूमने का इरादा हो, तो इन तारीखों के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक इलाहाबाद का रुख न करें.
