गुनाह पर भारी ममता! इन 2 कांड में मां को भुगतनी पड़ रही बेटे के किए की सज़ा

Pune Porsche Case and Prajwal Revanna: देश में फिलहाल 2 चर्चित कांड में इसी तरह की चीजें देखने को मिल रही है. देश में फिलहाल पुणे का पोर्शे एक्सीडेंट और प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल चर्चा में है. इस दोनों केस में फिलहाल मां की ममता के तमाम रूप देखे गए हैं.

गुनाह पर भारी ममता! इन 2 कांड में मां को भुगतनी पड़ रही बेटे के किए की सज़ा
नई दिल्ली: मां की ममता के सामने किसी की नहीं चलती है. मां की ममता अपने बच्चे को तमाम बाधाओं से बचाकर रखना चाहती है. देश में फिलहाल 2 चर्चित कांड में इसी तरह की चीजें देखने को मिल रही है. देश में फिलहाल पुणे का पोर्शे एक्सीडेंट और प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल चर्चा में है. इस दोनों केस में फिलहाल मां की ममता के तमाम रूप देखे गए हैं. हालांकि पुणे पोर्श कार केस में नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने शनिवार (1 जून) को बताया कि महिला को देर रात अरेस्ट किया गया है. बता दें कि शिवानी पिछले कुछ दिनों से घर से गायब थीं. उन पर बेटे का ब्लड सैंपल बदलवाने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने और डॉक्टरों को पैसे देने का आरोप है. पढ़ें- मिस्ड कॉल वाली प्रेम कहानी! पहले सहेली के दोस्त से फोन पर बातचीत, फिर होने लगी मुलाकातें, अब ग्रामीणों ने कराई शादी  क्या हुआ था पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस में मालूम हो कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के समय आरोपी नशे में था. वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था. प्रज्वल रेवन्ना की मां की तलाश वहीं प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में कमोबेश यही हाल है. यहां भी मां की ममता आरोपी के साथ है. महिला अपहरण मामले में निलंबित जद(एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना की तलाश की जा रही है. दरअसल, वह हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं. इसी को देखते हुए कर्नाटक SIT की टीम ने रविवार को भवानी की तलाश में पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है. बता दें कि एसआईटी ने भवानी को एक नोटिस जारी कर 1 जून को अपने घर पर उपस्थित रहने को कहा था क्योंकि उसके बेटे के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े अपहरण मामले में उससे पूछताछ करनी थी. जब एसआईटी के जासूसों की एक टीम भवानी के घर ‘चेन्नम्बिका निलय’ पहुंची, तो वह वहां मौजूद नहीं थी. Tags: Karnataka, Pune newsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 14:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed