प्राइवेट हेलिकॉप्टर सेना की बनी लाइफलाइन फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंचा रहे रसद
Helicopter operations : सेना के ऑपरेशन हर वक्त और हर मौसम में जारी रहे यह सबसे महत्वपूरण है. LAC और LOC की उंची चोटियों पर तैनाती सर्दियों में सबसे बड़ी चुनौती होती है. भारी बर्फबारी के चले अग्रिम तोटियों तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है. सेना के हेलिकॉप्टर ही उनके लिए लाइफलाइन है. पिछले एक महीने से ध्रुव हेलिकॉप्टर उड़ान भर पाने में असमर्थ है. ऐसे में सिविल हेलिकॉप्टर के जरिए ALH की कमी को पूरा किया जा रहा है.
![प्राइवेट हेलिकॉप्टर सेना की बनी लाइफलाइन फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंचा रहे रसद](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HELICOPTER-2025-02-6c61f4121be9a676aea99964722ec3cd-3x2.jpg)