हैदराबाद मेट्रो की लाइव ट्रेन जानकारी अब गूगल मैप्स पर भी रहेगी उपलब्ध
हैदराबाद मेट्रो की लाइव ट्रेन जानकारी अब गूगल मैप्स पर भी रहेगी उपलब्ध
हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (HMRL) ने शहर के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू की है. अब हैदराबाद मेट्रो का पूरा रियल-टाइम शेड्यूल, लाइव ट्रेन लोकेशन और रूट जानकारी सीधे गूगल मैप्स पर उपलब्ध है. पहले यात्रियों को ट्रेन के आगमन-प्रस्थान समय जानने के लिए HMRL के ऐप या वेबसाइट पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब वे गूगल मैप्स पर ही अगली ट्रेन का सही समय, किस स्टेशन पर उतरना है और पूरी यात्रा का अनुमानित समय देख सकते हैं. यह सुविधा रेड, ब्लू और ग्रीन लाइन के सभी 57 स्टेशनों और सप्ताह में चलने वाली लगभग 7,000 ट्रेनों को कवर करती है.