मध्य प्रदेशः देवास की बेटी 16 साल की जपलीन कौर क्लासिकल डांस ने रौशन किया नाम
मध्य प्रदेशः देवास की बेटी 16 साल की जपलीन कौर क्लासिकल डांस ने रौशन किया नाम
जपलीन कि शार्ट मूवी पाखी भी जल्द आ रही है, जिसमें जपलीन मुख्य भूमिका में है. हालांकि, अभी कुछ शूटिंग होना उसकी बाकी है. जपलीन के माता पिता गौरान्वित है. वे अपनी बेटी को इतनी कम उम्र में अच्छे अचीवमेंट हासिल करते हुए देख रहे है.
देवास. मध्य प्रदेश के देवास की बेटी जपलीन कौर ने अंतरराष्ट्रीय अवार्ड हासिल कर देश प्रदेश का नाम रौशन किया है. देवास शहर की रहने वाली जपलीन कौर मक्कड़ हाल ही में चयनित बालिका हैं, जिसे महाराष्ट्र के गोंडिया में कत्थक अचीवर अवार्ड के लिए सम्मानित किया है. बालिका ने प्रदेश व शहर के लिए गौरान्वित कार्य है. यह अवार्ड नृत्यांगना व ऐक्ट्रेस सुधा चंद्रन के हाथों मिला है. इसके बाद जपलीन भी इसी कला में अब ओर अच्छा काम करने के लिए उत्सुक है
जपलीन के बारे में बात की जाए तो जपलीन शुरू से ही नृत्य की कलाओं को लेकर उत्सुक रहती थी. जहां अलग-अलग कलाओं के नृत्य जपलीन को आते हैं, लेकिन जपलीन ने कत्थक/क्लासिल डांस में अच्छा मुकाम हासिल किया है. मात्र 16 वर्ष की उम्र में नाम रौशन किया है और फिलहाल वह कक्षा 10वीं की छात्रा है. कत्थक में जपलीन के गुरु प्रफुल सिंह गहलोत हैं, जो देवास में घुंघरू नृत्य अकेडमी चलाते है. घुंघरू नृत्य अकेडमी से ही जपलीन का सिलेक्शन फैशन शो के लिए भी हुआ था, जिसमें 6 माह पूर्व जपलीन ने अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था.
शार्ट मूवी में कर रही काम
जपलीन कि शार्ट मूवी पाखी भी जल्द आ रही है, जिसमें जपलीन मुख्य भूमिका में है. हालांकि, अभी कुछ शूटिंग होना उसकी बाकी है. जपलीन के माता पिता गौरान्वित है. वे अपनी बेटी को इतनी कम उम्र में अच्छे अचीवमेंट हासिल करते हुए देख रहे है. अंतरराष्ट्रीय कत्थक अचीवर अवार्ड से नवाजे जाने पर जपलीन के पिता सोनू पंजाबी बताते है कि माता रानी की कृपा होने के चलते हमारी बेटी ने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है. मेरा सपोर्ट तो है ही लेकिन माता का ज्यादा सपोर्ट मिलता आया है, जिनकी वजह से आज बालिका यहां तक पहुंची है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Madhya Pradesh, Devasthanam BoardFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 11:04 IST