नामीबिया के चीतों को रास आया भारत जल्द होगा नामकरण पढ़ें कैसी चल रही है उनकी दिनचर्या
नामीबिया के चीतों को रास आया भारत जल्द होगा नामकरण पढ़ें कैसी चल रही है उनकी दिनचर्या
नामीबिया के चीतों को रास आ रहा कूनो अभ्यारण्य: एक दिन पहले ही नामीबिया से लाये गये आठ चीतों को भारत का राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण्य (National Kuno Palpur Sanctuary) रास आने लग गया है. यहां लाए जाने के 24 घंटों बाद ये चीते सामान्य हैं और अपने बाड़ों में विचरण कर रहे हैं. फिलहाल उन्हें खाने के लिये भैंसे का मांस (buffalo meat) दिया जा रहा है.
हाइलाइट्सश्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में शनिवार को छोड़े गये थे आठ चीतेचीतों को भारत से करीब आठ हजार किलोमीटर दूर नामीबिया से लाया गया है
श्योपुर. मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण्य (National Kuno Palpur Sanctuary) में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों (Cheetahs) को कूनो में 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. उनकी स्थिति सामान्य है. चीतों को खाने के लिये कूनो उद्यान में भैंसे का मांस दिया जा रहा है. फिलहाल उनके बाड़ों में चीतल या दूसरे वन्यजीवों को शिकार के लिए नहीं छोड़ा जाएगा. अगले कुछ दिनों तक उन्हें इसी तरह से भैंसे का मांस ही खिलाया जाएगा. जब ये चीते यहां के माहौल में ढल जाएंगे तो फिर उनके शिकार के लिये वहां वन्यजीवों को छोड़ा जाएगा.
राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण्य के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि सभी आठ चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्हें यहां के वातावरण में ढालने में अभी थोड़ा समय लगेगा. अभी उन्हें अलग-अलग छोटे-छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन किया गया है. उन्हें अभी भैसें का ही मांस दिया जाएगा. कुछ दिन बाद जब वे कूनो के माहौल मे पूरी तरह से ढल जाएंगे उसके बाद उन्हे बड़े बाड़े मे छोड़ा जाएगा.
चीतों के जल्द रखे जाएंगे नाम
डीएफओ ने बताया कि वहां वे चीतल आदि दूसरे जानवरों का शिकार कर सकेंगे. उनके व्यवहार के अनुसार उनके नाम भी आने वाले समय में कूनो वन मंडल की ओर से रखे जायेंगे. फिलहाल चीतों का दीदार करने के लिए पर्यटकों के लिए कूनो में रोक रहेगी. यह बात दीगर है कि पर्यटक उनके दीदार के लिये बेसब्र हो रहे हैं. नामीबिया के चीते शनिवार को यहां लाकर छोड़े गए हैं.
आठ हजार किलोमीटर की दूरी से लाये गये हैं ये चीते
उल्लेखनीय है कि इन चीतों को करीब आठ हजार किलोमीटर की दूरी नामीबिया से हवाई मार्ग से लाया गया है. इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ते ही ये कुछ सहमे से नजर आए. कुछ देर बाद वे सामान्य हो पाए. भारत में चीतों को विलुप्त हो जाने के बाद यह पहली बार है कि बाहर से उनको यहां लाकर फिर से बसाने की कोशिश की जा रही है. इन आठ चीतों में से तीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में उनके नये बसेरे कूनो उद्यान में छोड़ा था. पांच को चीतों को अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उद्यान में छोड़ा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news, Sheopur newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 15:05 IST