पीएम मोदी की कूनो पालपुर की फोटो से छेड़छाड़ सरकार ने दिया जांच का आदेश
पीएम मोदी की कूनो पालपुर की फोटो से छेड़छाड़ सरकार ने दिया जांच का आदेश
MP Big News : हाल ही में शनिवार को कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभयारण्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को देश को समर्पित किया है. चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने भी उनकी फोटो खींची थी. उस फोटो से किसी ने छेड़छाड़ की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गयी है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो से छेड़छाड़ के मामले की जांच साइबर सेल कर रही है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हाल ही में शनिवार को कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभयारण्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को देश को समर्पित किया है. चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने भी उनकी फोटो खींची थी. उस फोटो से किसी ने छेड़छाड़ की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गयी है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राहुल जोड़ रहे हैं-कमलनाथ तोड़ रहे हैं
मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी और कमलनाथ का छत्तीस का आंकड़ा दर्शाता है. राहुल गांधी जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं और कमलनाथ तोड़ने के और छोड़ने की बात कह रहे हैं. भिंड के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक हेमंत कटारे के पत्र पर उन्होंने कहा हेमंत कटारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कांग्रेस का चेहरा सामने लाने की कोशिश की है. साफ जाहिर होता है कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग का हमेशा शोषण किया है.लक्ष्मण सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा हम शुरू से कह रहे थे अब कांग्रेस के लोग भी कह रहे हैं. लक्ष्मण सिंह खुद कह रहे हैं, पैदल चलने से कुछ नहीं होता राहुल गांधी जब खुद अध्यक्ष नहीं बनना चाह रहे तो होने जबरदस्ती क्यों बनाया जा रहा है. लक्ष्मण सिंह शुरू से ही स्पष्ट वादी रहे हैं और उन्होंने सही कहा है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री शिवराज ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को किया सस्पेंड, छात्र से की थी बदमिजाजी
राशन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं
राशन की ऑनलाइन निगरानी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रस्ताव आया है. बीजेपी सरकार राशन वितरण में गड़बड़ी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर उन्होंने कहा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने इतना तो मान लिया है कि कांग्रेस सोई हुई है. एक व्यक्ति के जयकारों पर जेपी अग्रवाल ने कहा था कि कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगना चाहिए ना कि व्यक्ति विशेष के इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा जेपी अग्रवाल जी ने मध्यप्रदेश में तो कह दिया गलती से दिल्ली में ना कह दें. राजगढ़ जेल मामले पर ओवैसी के सवाल उठाने पर गृहमंत्री ने कहा-ओवैसी बिना जानकारी के बोल रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं, जेल के नियम के साथ दाढ़ी काटी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Madhya pradesh latest news, Pm modi latest newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 13:52 IST