Big News : सेंधवा मुठभेड़ सिमी के आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सबूत के अभाव में 4 बरी
Big News : सेंधवा मुठभेड़ सिमी के आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सबूत के अभाव में 4 बरी
SIMI Terrorist News : 1 अक्टूबर 2013 को सिमी आतंकी अबु फैजल और उसके साथी खंडवा जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए थे. एटीएस आईजी को सूचना मिली कि खंडवा जेल से फरार सिमी के आतंकी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में आने वाले हैं. इस पर 23–24 दिसंबर की दरमियानी रात एटीएस की टीम सेंधवा पहुंची. यहां पर अबु फैजल, इरफान नागौरी और खालिद अहमद की एटीएस की टीम के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सिमी के तीनों आतंकियों को एटीएस की टीम ने पकड़ लिया और उनके पास से पिस्टल, कारतूस बरामद किए.
भोपाल. भोपाल जिला अदालत ने सेंधवा मुठभेड़ कांड में सिमी के 8 आतंकियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 9 साल बाद आए फैसले में इनमें से दो आतंकियों को ट्रिपल उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. जबकि दो आतंकियों को 10–10 साल की सजा सुनाई गई है. 4 आतंकियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. इस मामले में अभियोजन ने 36 गवाहों के बयान दर्ज कराए थे.
जिला अभियोजन जनसंपर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि एनआईए की विशेष कोर्ट ने सिमी के 4 आतंकियों अबु फजल को धारा 307, 468 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट में 10 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना और इरफान नागौरी को धारा 307 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट में 10 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा कोर्ट ने आतंकी उमेर दण्डोती और मोहम्मद सादिक को धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, धारा 16 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत ट्रिपल उम्रकैद की सजा और 10-10 हजार का जुर्माने की सजा सुनायी है. इस मामले में शासन की ओर से पैरवी राजेन्द्र उपाध्याय, निरेन्द्र शर्मा, विक्रम सिंह विशेष लोक अभियोजक ने की.
जेल ब्रेक के बाद सेंधवा में हुई थी मुठभेड़…
1 अक्टूबर 2013 को सिमी आतंकी अबु फैजल और उसके साथी खंडवा जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए थे. एटीएस आईजी को सूचना मिली कि खंडवा जेल से फरार सिमी के आतंकी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में आने वाले हैं. इस पर 23–24 दिसंबर की दरमियानी रात एटीएस की टीम सेंधवा पहुंची. यहां पर अबु फैजल, इरफान नागौरी और खालिद अहमद की एटीएस की टीम के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सिमी के तीनों आतंकियों को एटीएस की टीम ने पकड़ लिया और उनके पास से पिस्टल, कारतूस बरामद किए.
ये भी पढ़ें- आदिवासी छात्रावास के 4 छात्र लापता : दोस्तों से कह रहे थे कन्याकुमारी- मुंबई घूमने जाएंगे!
ऐसे एक के बाद एक पकड़ में आए आतंकी
आतंकी अबू फैजल और इरफान नागौरी ने पूछताछ में एटीएस को बताया कि विस्फोटक उन्होंने सादिक निवासी सौलापुर को दे दिया है. जब एटीएस ने सादिक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने विस्फोटक का उमेर दण्डोती के पास होना बताया. जब उमेर दण्डोती को पकड़ा तो उसके पास से पिस्टल, जिलेटिन रॉड, डायनामाइट बरामद हुआ. आगे की पूछताछ में उन्होंने अन्य आरोपियों का भी साथ में होना बताया. इसके बाद एटीएस ने 9 लोगों के खिलाफ एनआईए की स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया. इस मामले में अन्य आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस मुठभेड में मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Madhya pradesh latest news, SIMIFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 18:00 IST