सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को मिली ज़मानत सबसे पहले देखी थी डेड बॉडी

Siddharth Pithani gets bail: सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 में मौत के बाद ड्रग्स केस में एनसीबी ने उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. अब बंबई उच्च न्यायालय ने 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है.

सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को मिली ज़मानत सबसे पहले देखी थी डेड बॉडी
मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को सिद्धार्थ पिठानी को जमानत दे दी. सिद्धार्थ पिठानी वही हैं, जो कभी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके फ्लैट में रहा करते थे. सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. सिद्धार्थ ने ही कथित तौर पर सबसे पहले सुशांत की डेडबॉडी देखी थी. मामले में राजपूत की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती भी आरोपी हैं, जो जमानत पर फिलहाल जेल से बाहर हैं. सुशांत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में पिठानी को भी गिरफ्तार किया गया था. सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया था. उन पर अन्य आरोपों के अलावा स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सिद्धार्थ पिठानी ने मामले में गलत तरीके से फंसाए जाने का दावा करते हुए जमानत देने की गुहार लगाई थी. उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया था कि उनके पास कभी भी कोई मादक पदार्थ या ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनके मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के संकेत मिलें. सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने पिठानी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. गौरतलब है कि जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. एनसीबी ने मामले की जांच अपने हाथ में ली तो उसके बाद फिल्म उद्योग में कथित मादक तस्करी गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आई थी. इसके बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से अधिकतर को जमानत मिल चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bombay high court, Sushant RajputFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 13:26 IST