विधानसभा चुनाव: जयस ने किया 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कमलनाथ ने दी ये नसीहत
विधानसभा चुनाव: जयस ने किया 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कमलनाथ ने दी ये नसीहत
Bhopal News: राजनीति की बिसात पर विधानसभा चुनाव के लिए अभी से रणनीति बनने लगी है. पिछले विधानसभा चुनाव में आदिवासी संगठन जयस के अध्यक्ष हीरालाल जलावा को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था. कांग्रेस के टिकट पर हीरालाल जलावा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन अब पंचायत और निकाय चुनाव के नतीजों के बाद जयस का संगठन और ताकतवर हो गया है और यही वजह के जब प्रदेश की 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.
हाइलाइट्सबीजेपी का दावा आदिवासी वोटर इस बार उसके पक्ष में वोट करेगाजयस के पदाधिकारियों ने की कमलनाथ से उनके निवास पर मुलाकात
भोपाल. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election-2023) को लेकर कांग्रेस के अंदर खींचतान अभी से दिखने लगी है. आदिवासी संगठन (Tribal Organizations) जयस ने 77 सीटों पर अपने उम्मीदवार (Candidates) उतारने का ऐलान किया है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress state president Kamalnath) का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने जयस के अपने उम्मीदवार उतारने के ऐलान पर कहा है कि जयस का डीएनए कांग्रेस (Congress) का है, जहां भी आदिवासी जिताऊ कैंडिडेट होंगे वहां टिकट दिया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जयस को समझना चाहिए कि संगठन कई धड़ों में बंटा हुआ है. चार से पांच धड़ों में जयस संगठन बंटा है, इससे उसको विधानसभा चुनाव में नुकसान ही पहुंचेगा.
जयस पदाधिकारियों ने की कमलनाथ से मुलाकात
जयस के अध्यक्ष हीरालाल अलावा ने आदिवासी बहुल सीटों पर जीत के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी बारीकी से जयस की गतिविधियों पर नजर रख रही है. बताया जा रहा है की जयस के पदाधिकारियों ने आज कमलनाथ से उनके निवास पर मुलाकात की है, लेकिन चुनाव के समय टिकट के बंटवारे को लेकर जयस का रुख क्या होगा यह अभी साफ नहीं है.
VIDEO: मुस्लिम शख्स ने कराया सुंदरकांड, दिल खोलकर नाचा और गाए भजन; दिलचस्प है वजह
कांग्रेस ही धड़ों में बंटी हुई है: रजनीश
दूसरी ओर इस पर बीजेपी को भी तंज कसने का मौका मिल गया है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कांग्रेस धड़ों में बंटी हुई पार्टी है. कांग्रेस के नेता ही बता रहे हैं कि जयस अलग-अलग धड़ों में बंटा हुआ है. आदिवासी वोटर इस बार बीजेपी के पक्ष में वोट करेगा. इस बीच चुनाव से एक साल पहले जयस के रुख ने साफ कर दिया है कि अगले चुनाव में वह उसी पार्टी के साथ जाएगा जो उसके सीटों की संख्या गणित को मानेगा.
चुनाव में आदिवासी संगठनों की होगी अहम भूमिका
काबिले गौर है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने परंपरागत आदिवासी वोटर का वोट हासिल कर सबसे ज्यादा आदिवासी सीटें हासिल की थीं. अभी भी कांग्रेस के पास बीजेपी के मुकाबले आदिवासी विधायक सबसे ज्यादा हैं, लेकिन 2023 के चुनाव में जयस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जैसे आदिवासी संगठन अहम भूमिका में होंगे. यह संगठन जिस पार्टी के पक्ष में जाएंगे, उनकी जीत की आसान होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assembly election, Bhopal news, Congress politics, Kamalnath, MP News big newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 08:50 IST