कर्नाटक में मुआवजे पर शुरू हुई सियासत कांग्रेस नेता ने खोज निकाला हिन्दू-मुस्लिम एंगल
कर्नाटक में मुआवजे पर शुरू हुई सियासत कांग्रेस नेता ने खोज निकाला हिन्दू-मुस्लिम एंगल
कांग्रेस नेता गोपालकृष्ण ने बोम्मई सरकार पर आरोप लगाया है कि जब एक मुसलमान एक हिंदू को मारता है, तो पाीड़ित पक्ष को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है, लेकिन जब एक हिंदू एक हिंदू का बलात्कार और हत्या करता है, तो मुआवजे की राशि घटकर 5 या 10 लाख रुपए हो जाती है.
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार की ओर से रेप पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने विवाद खड़ा कर दिया है. कुछ दिन पहले राज्य के मांड्या जिले में एक नाबालिग की उसके 51 वर्षीय ट्यूशन टीचर ने बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गत रविवार को रेप विक्टिम के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी. अब कांग्रेस नेता बेलूर गोपालकृष्ण ने आरोप लगाया कि बोम्मई सरकार एक असफल प्रशासन है, जो भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू के परिवार को 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देती है, जबकि बलात्कार की शिकार 10 वर्षीय बच्ची की हत्या होती है और उसके परिवार को केवल 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है.
कांग्रेस नेता बेलूर गोपालकृष्ण ने इस मामले को धर्म से जोड़ते हुए कहा, ‘जब एक मुसलमान एक हिंदू को मारता है, तो पाीड़ित पक्ष को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है, लेकिन जब एक हिंदू एक हिंदू का बलात्कार और हत्या करता है, तो मुआवजे की राशि घटकर 5 या 10 लाख रुपए हो जाती है. यह सरकार प्रशासन में विफल रही है. मनमाने ढंग से मुआवजा दे रही है. जब प्रवीण की हत्या हुई थी, तब सरकार ने उनके परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी थी. हर्ष की मृत्यु हुई थी तो उसके परिवार को 25 लाख का मुआवजा दिया गया, लेकिन हाल ही में मांड्या मामले के लिए सिर्फ 10 लाख दिया गया था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Compensation, Karnataka, Rape victim girlFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 12:14 IST