वंशवाद की राजनीति जब बन गई भस्‍मासुर अपनों पर ही किया घात

Family Politics: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद प्रदेश के सबसे प्रभावशाली परिवार में नया ड्रामा शुरू हो गया. रोहिणी आचार्य और तेजस्‍वी यादव के बीच का मनमुटाव घर से निकल कर बाहर आ गया. लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है, ज‍ब किसी राजनीत‍िक घराने में इस तरह से कलह मची हो.

वंशवाद की राजनीति जब बन गई भस्‍मासुर अपनों पर ही किया घात