सऊदी जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी वीजा के लिए नहीं देना होगा पुलिस क्लीयरिंग सर्टिफिकेट

भारतीय नागरिकों को अब सऊदी अरब की यात्रा के वास्ते वीजा प्राप्त करने के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. सऊदी अरब के दूतावास ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.

सऊदी जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी वीजा के लिए नहीं देना होगा पुलिस क्लीयरिंग सर्टिफिकेट
नई दिल्ली: भारतीय नागरिकों को अब सऊदी अरब की यात्रा के वास्ते वीजा प्राप्त करने के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. सऊदी अरब के दूतावास ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. सऊदी दूतावास की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत यह फैसला लिया गया है. बयान में कहा गया है, “सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर, उसने भारतीय नागरिकों को पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) जमा करने से छूट देने का फैसला किया है.” In view of the strong relations and strategic partnership between the Kingdom of Saudi Arabia and the Republic of India, the Kingdom has decided to exempt the Indian nationals from submitting a Police Clearance Certificate (PCC). pic.twitter.com/LPvesqLlPR — Saudi Embassy in New Delhi (@KSAembassyIND) November 17, 2022

ये भी पढ़ें- अजय माकन के इस्तीफे और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर राजस्थान कांग्रेस में महाभारत

इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब की यात्रा के लिए वीजा प्राप्त करने में पीसीसी की आवश्यकता नहीं होगी. दूतावास ने कहा कि वह सऊदी अरब में शांति से रहने वाले 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना करता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: India, Saudi arabia, Saudi Crown PrinceFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 21:06 IST