बैग लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे नेपाली पुलिस ने रोका तो बोले- हम तो नौकर
बैग लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे नेपाली पुलिस ने रोका तो बोले- हम तो नौकर
इन बदमाशों के पास से पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, तीन तमंचा, कारतूस, चोरी के 3 लाख रुपए, सोना-चांदी की ज्वेलरी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं. इसके बाद घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पुलिस और नेपाल की गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार देर रात जनपद की नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा ए. टू जेड रोड पर संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी समय एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें 25-25 हज़ार रुपए के तीन ईनामी बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों की पहचान सुनील खड़गा , प्रताप खड़गा और अंकित जोशी के रूप में हुई है.
इन बदमाशों के पास से पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल , तीन तमंचा, कारतूस, चोरी के 3 लाख रुपए , सोना-चांदी की ज्वेलरी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं. इसके बाद घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल के रहने वाले हैं और इंडिया में आकर घर में काम करते हैं और मौका देखते ही वह घर से कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाया करते थे.
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह लोग अक्सर घरों में नौकर बनकर पहले रहते हैं और फिर मौका देखकर इसमें उनके गिरोह के लोग जो हैं वह घर में रखा हुआ सामान, ज्वेलरी व पैसा वगैरह लेकर फरार हो जाते हैं. फिर सारा माल नेपाल में जाकर अपने परिजनों के पास छोड़कर आ जाते हैं और फिर अलग-अलग जगह जाकर. हर बार यह नया टारगेट ढूंढते हैं और घटनाएं करते हैं. जो अभी तीनों अभियुक्त पकड़े गए हैं. यह तीनों जनपद मुजफ्फरनगर में 25-25 के इनामी हैं और उनके द्वारा फरवरी माह में थाना नई मंडी में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
Tags: Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed