ट्रंप-शी-पुतिन रहेंगे नदारद! साउथ अफ्रीका G20 में PM मोदी पर होगा ग्लोबल फोकस

PM Modi South Africa Visit: पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले अफ्रीका-स्थित G20 सम्मेलन में मुख्य केंद्र होंगे. ट्रंप, पुतिन और शी जिनपिंग की गैरमौजूदगी से भारत की भूमिका और मजबूत दिखेगी. अफ्रीकी यूनियन को G20 सदस्यता दिलाने में मोदी की बड़ी भूमिका रही है, इसलिए ग्लोबल साउथ का एजेंडा भी उन्हीं पर फोकस करेगा.

ट्रंप-शी-पुतिन रहेंगे नदारद! साउथ अफ्रीका G20 में PM मोदी पर होगा ग्लोबल फोकस