कश्मीर टाइम्स दफ्तर में SIA की रेड: AK राउंड्स बरामद कहां से आए हथियार

Jammu Kashmir News: जम्मू में कश्मीर टाइम्स के दफ्तर पर SIA की रेड के दौरान AK राइफल के राउंड्स, कारतूस, पिस्टल राउंड्स और तीन ग्रेनेड लीवर बरामद किए गए. एजेंसी ने दफ्तर की कंप्यूटर और दस्तावेजों की विस्तृत तलाशी ली. अखबार ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है. जांच अब हथियारों के सोर्स पर केंद्रित है.

कश्मीर टाइम्स दफ्तर में SIA की रेड: AK राउंड्स बरामद कहां से आए हथियार