नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि में नए रिसर्च और नवाचार पर अपनी सरकार के जोर देने की योजनाओं की सफलता को गिनाया है. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा गढ़े गए मशहूर नारे ‘जय जवान, जय किसान’ और उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उसमें ‘जय विज्ञान’ को जोड़ने को भी याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी रोशनी डाली कि कैसे उन्होंने इस नारे में ‘जय अनुसंधान’ को जोड़ा है, जिससे अनुसंधान और नवाचार को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिली है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 109 फसलों के बीजों की नई किस्मों को जारी करना कृषि में नवाचार पर उनके ध्यान देने का एक ठोस नतीजा है, जो अनुसंधान को जमीनी स्तर पर जीवंत बनाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में 109 नई फसल किस्मों को जारी करते हुए कहा कि सरकार देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु के अनुकूल और अधिक उपज देने वाली फसलों की किस्मों से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. हम अपने किसान भाई-बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में आज दिल्ली में फसलों की 109 नई किस्मों को जारी करने का सुअवसर मिला। जलवायु अनुकूल और ज्यादा उपज देने वाली इन किस्मों से उत्पादन बढ़ने के साथ हमारे अन्नदाताओं की आय भी बढ़ेगी। pic.twitter.com/MqW7BP4M3a
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2024
450 हेलीपैड्स… नवीन पटनायक के ‘बाबू साहब’ बुरे फंसे! हेलिकॉप्टर की सवारी, VK पांडियन को कहीं पड़ न जाए भारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने उनके अनुभव भी सुने और प्राकृतिक खेती के लाभ पर विस्तार से चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘हम अपने किसान भाई-बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी दिशा में आज दिल्ली में फसलों की 109 नई किस्मों को जारी करने का सुअवसर मिला. जलवायु अनुकूल और ज्यादा उपज देने वाली इन किस्मों से उत्पादन बढ़ने के साथ हमारे अन्नदाताओं की आय भी बढ़ेगी.’
Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 11:06 IST