जिन्हें छोटा समझकर भुला दिया गया BJP सरकार उनके साथ भी खड़ी है- PM मोदी
जिन्हें छोटा समझकर भुला दिया गया BJP सरकार उनके साथ भी खड़ी है- PM मोदी
PM Narendra Modi Karnataka Visit: कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम मोदी का दौरा पार्टी में नई ऊर्जा डाल सकता है. बीजेपी ने राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
मंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोच्चि से कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru) पहुंचे हैं. उन्होंने यहां करीब 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर और ‘मेक इन इंडिया’ का विस्तार करना बहुत जरूरी है. बीते कई सालों में देश में पोर्ट लेड डेवलपमेंट को विकास का एक अहम मंत्र बनाया गया है. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि सिर्फ 8 वर्षों में भारत के पोर्ट्स की कैपेसिटी लगभग दोगुनी हो गई है. पिछले 8 वर्षों में देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को जिस प्रकार देश ने प्राथमिकता बनाया है, उसका बहुत अधिक लाभ कर्नाटक को मिला है. कर्नाटक राज्य सागरमाला योजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में एक है.
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक सागरमाला परियोजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है. राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसके अलावा 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. मोदी ने कहा, ‘आजादी के इस अमृत काल में भारत ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन जॉब्स की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है. रिफाइनरियों में जोड़ी गई नई सुविधाएं हमारी प्राथमिकताओं को दर्शाती हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 4 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है. इससे उन्हें लगभग 50,000 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली है. कर्नाटक में करीब 30 लाख गरीब लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है.
प्रधानमंत्री ने न्यू मंगलुरु बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए बर्थ (जहाज के रुकने के स्थान) नंबर 14 के मशीनीकरण के लिए 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का शुभारंभ किया. उन्होंने बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई करीब 1,000 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम मोदी का दौरा पार्टी में नई ऊर्जा डाल सकता है. बीजेपी ने राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modiFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 15:24 IST