PM मोदी मंगलुरु में 3800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास चुनाव से पहले कर्नाटक को बड़ी सौगात

PM Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 3,800 करोड़ रुपए की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन और नींव रखने के लिए शुक्रवार दोपहर मंगलुरु में होंगे और बाद में एक मेगा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पड़ोसी राज्य केरल में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बंदरगाह शहर में करीब दो घंटे की पीएम मोदी की यह यात्रा कर्नाटक भाजपा को बढ़ावा देगी, जो अगले साल विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है, जिसका लक्ष्य राज्य में सत्ता हासिल करना है.

PM मोदी मंगलुरु में 3800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास चुनाव से पहले कर्नाटक को बड़ी सौगात
हाइलाइट्सPM मोदी मंगलुरु में 3800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन.प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1.30 बजे मंगलुरु पहुंचेंगे. कार्यक्रम में लगभग 2 लाख लोग PM को सुनने पहुंचेंगे. मंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 3,800 करोड़ रुपए की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन और नींव रखने के लिए शुक्रवार दोपहर इस तटीय शहर में होंगे और बाद में एक मेगा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पड़ोसी राज्य केरल में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बंदरगाह शहर में करीब दो घंटे की पीएम मोदी की यह यात्रा कर्नाटक भाजपा को बढ़ावा देगी, जो अगले साल विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है, जिसका लक्ष्य राज्य में सत्ता हासिल करना है. PTI के अनुसार प्रधानमंत्री का दोपहर करीब 1.30 बजे मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां से वह हेलिकॉप्टर से न्यू मंगलुरु पोर्ट अथॉरिटी (NPMA) के पनम्बूर परिसर के लिए उड़ान भरेंगे. वहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद वह एक आधिकारिक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां गोल्डफिंच शहर के मैदान में पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. PM को सुनने पहुंचेंगे 2 लाख लोग पार्टी सूत्रों ने कहा कि गोल्डफिंच शहर के मैदान में होने वाले कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, इसके अलावा भाजपा के एक लाख कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. कहा जाता है कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ ले रहे लगभग 70,000 लोगों को आमंत्रित किया है. कार्यक्रम में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के विभिन्न हिस्से के लोगों के आने की संभावना है. पीएम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रह्लाद जोशी और शोभा करंदलाजे जनसभा में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही कर्नाटक सरकार के मंत्री और भाजपा विधायक व नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुलिस ने कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलुरु की यात्रा को हाल ही में “सांप्रदायिक” हत्याओं की घटनाओं के बाद महत्वपूर्ण के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तर भी शामिल हैं. घटनाओं के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था और इसने कुछ युवा मोर्चा सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर इस्तीफे की झड़ी लगा दी थी. पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास पीएम न्यू मंगलुरु पोर्ट अथॉरिटी द्वारा शुरू किए गए कंटेनरों और अन्य कार्गो को संभालने के लिए बर्थ नंबर 14 के मशीनीकरण के लिए 280 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही बंदरगाह द्वारा शुरू की गई लगभग 1,000 करोड़ रुपए की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं मंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा शुरू की गई दो परियोजनाओं (बीएस VI अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट और सी वाटर डिसेलिनेशन प्लांट) का उद्घाटन करेंगे. इनपर क्रमशः 1,830 करोड़ रुपए और 680 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Karnatka, PM ModiFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 11:13 IST