ZEN-G को भड़काने का मंसूबा र‍िज‍िजू ने राहुल के दावों का जोड़ा विदेश कनेक्‍शन

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया. दावा क‍िया क‍ि विदेश में बैठे लोगों को खुश करने के ल‍िए राहुल गांधी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उनका मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा. उन्‍होंने EVM और चुनाव सिस्टम को पारदर्शी बताया, कांग्रेस की हार का कारण उसके नेता बताए और मोदी का समर्थन जताया.

ZEN-G को भड़काने का मंसूबा र‍िज‍िजू ने राहुल के दावों का जोड़ा विदेश कनेक्‍शन