गुजरात में ये क्या हो रहा लोहे की जगह लग रहा प्लास्टिक का सरिया जानें मामला
गुजरात में वायरल वीडियो में सरकारी निर्माण परियोजना में प्लास्टिक के सरिये का दावा किया गया है. असल में ये GFRP सरिये हैं, जो जंग-रोधी और टिकाऊ होते हैं. विशेषज्ञों ने इसे सही ठहराया है.
