बांग्लादेश में तख्तापलट से यूपी के इस गांव में बढ़ गई टेंशन जानें वजह
बांग्लादेश में तख्तापलट से यूपी के इस गांव में बढ़ गई टेंशन जानें वजह
Bangladesh Unrest News : बांग्लादेश में तख्तापलट से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की पूरनपुर तहसील में पड़ने वाले चंदिया हजारा गांव में टेंशन बढ़ गई है. पूरे गांव के लोग बेचैन है और चिंता में डूबे हुए हैं. आइये जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह...
पीलीभीत. बांग्लादेश के वर्तमान हालात को देखते हुए पीलीभीत में बसे विस्थापित बांग्लादेशी हिंदुओं को अपनों का डर सताने लगा है. यह लोग 1971 में बांग्लादेश छोड़कर हिंदुस्तान चले आए थे और उनके कुछ रिश्तेदार वहीं पर रुक गए थे. आज रिश्तेदारों को लेकर यहां के लोग चिंतित हैं. 1971 में भारत-पाकिस्तान जंग के बाद पाकिस्तान का विभाजन हुआ. बांग्लादेश एक नए देश के रूप में उभरकर सामने आया. इस दौरान वहां पर बसे कई हिंदू परिवारों ने बांग्लादेश छोड़ दिया. विस्थापित बांग्लादेशी हिंदुओं को लाकर पीलीभीत में बसाया गया जिनकी जनसंख्या मौजूदा समय में तकरीबन 30 हजार से ज्यादा है. वहीं पीलीभीत के पूरनपुर तहसील में पड़ने वाले चंदिया हजारा गांव में 550 परिवार 1971 में आए थे. आज तकरीबन 1200 परिवार यहां रहते हैं. इनके रिश्तेदार आज भी बांग्लादेश में रहते हैं.
मौजूदा समय में बांग्लादेश के हालात को देखते हुए इन लोगों को अपने रिश्तेदारों की चिंताएं सता रही हैं. ये लोग तकरीबन रोज अपने रिश्तेदारों से बांग्लादेश बात करते थे. पिछले चार दिनों से इन लोगों का अपने रिश्तेदारों से संपर्क कटा हुआ है जिसको लेकर उनकी चिंताएं बढ़ती चली जा रही हैं. कभी-कभी इनकी बात हो जाती है. मौजूदा समय में वहां के हालात अच्छे नहीं है और लगातार हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर कट्टरपंथी हमला कर रहे हैं. महिलाएं भी झुंड बनाकर सिर्फ और सिर्फ अपनों की बातें करती देखी जा सकती हैं. गांव के हालात यह है कि चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.
Tags: Pilibhit news, Sheikh hasina, UP newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 20:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed