पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा 4 लोगों की मौत 35 लोग घायल

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डीसीएम से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचवाया. वहीं डीसीएम में बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के काफी देर के बाद बाहर निकाला गया.

पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा 4 लोगों की मौत 35 लोग घायल
पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रही डीसीएम पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार मजदूर हादसे का शिकार हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असम हाईवे पर गांव बिजनौर के पास डीसीएम चालक को झपकी आ गई. इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डीसीएम से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचवाया. वहीं डीसीएम में बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के काफी देर के बाद बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को बीच सड़क से हटवाया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू हुई. वहीं हादसे की जानकारी जब डीएम और एसपी को मिली तो वो भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल जाना. बताया जा रहा है कि डीसीएम में करीब 50 लोग सवार थे. ये सभी मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. सभी मजदूर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे. हादसे में कुछ घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. Tags: Pilibhit news, Road accidentFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 11:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed