पवन कल्याण ने PM मोदी के कान में क्या बोला हाथ पकड़ कर ले गए और फिर
पवन कल्याण ने PM मोदी के कान में क्या बोला हाथ पकड़ कर ले गए और फिर
दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण अब एक सफल राजनेता भी बन गए. उनकी पार्टी ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा में जीत दर्ज की है. वह अब राज्य के उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
आंध्र प्रदेश में चौथी बार टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री बने हैं. बुधवार को उन्होंने शपथ ग्रहण कर लिया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. लेकिन, इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में सबकी नजर अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण पर थी. पवन कल्याण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. पवन कल्याण राज्य के उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
पवन कल्याण की पार्टी जनसेना एनडीए की हिस्सेदार है और उसने राज्य विधानसभा चुनाव में 21 सीटें जीती हैं. उसके दो सांसद भी विजयी हुए हैं. इस शानदार जीत के बाद पवन कल्याण सुपर स्टार अभिनेता से एक सुपर स्टार राजनेता भी बन गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पवन कल्याण की इस लोकप्रियता की झलक स्पष्ट तौर पर दिख रही थी. मंच पर एक समय पीएम मोदी पवन कल्याण के हाथ थामे हुए थे. फिर पवन कल्याण उनकी कान में कुछ बोल रहे थे और वह पूरे ध्यान से उसे सुन रहे थे. इस वक्त दूसरे हाथ में चंद्रबाबू नायडू का हाथ था और वह खड़े-खड़े पवन कल्याण और पीएम की गोपनीय बातचीत को देख रहे थे.
10 साल पहले बनी थी पार्टी
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के कान में पवन कल्याण के बोलने का यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस पर यूजर्स खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं. इससे पहले इस शपथ ग्रहण समारोह की एक और तस्वीर सामने आई थी. उसमें पवन कल्याण मंच पर पीएम मोदी, शाह, नायडू सभी का अभिवादन करते हैं और फिर लौटकर एक व्यक्ति का पैस छूते हैं.
वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उनके भाई सुपरस्टार चिरंजीवी थे. पवन कल्याण ने 2014 में अपनी पार्टी बनाई थी. हालांकि 2014 और 2019 के चुनावों में उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई लेकिन 2024 में उसने शानदार वापसी की और जिन 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे उन सभी को शानदार जीत मिली.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed