डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगी कांग्रेस : राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार निमुबेन बंभानिया के लिए प्रचार करते हुए सिंह ने तत्कालीन राजाओं पर कथित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला किया. सिंह ने कहा कि उन्होंने (तत्कालीन राजघरानों ने) लोगों की जमीन नहीं हड़पी, बल्कि अपनी रियासतों के स्वतंत्र भारत में विलय की पेशकश की.

डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगी कांग्रेस : राजनाथ सिंह
भावनगर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष करते हुए दावा किया कि पार्टी डायनासोर की तरह धरती से गायब हो जाएगी. उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अब से दस साल बाद कांग्रेस के बारे में नहीं बता पाएंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार निमुबेन बंभानिया के लिए प्रचार करते हुए सिंह ने तत्कालीन राजाओं पर कथित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला किया. सिंह ने कहा, ‘उन्होंने (तत्कालीन राजघरानों ने) लोगों की जमीन नहीं हड़पी, बल्कि अपनी रियासतों के स्वतंत्र भारत में विलय की पेशकश की.’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘आज, मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाषण सुन रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे राजा हुआ करते थे जो लोगों की जमीन हड़प लेते थे। जहां तक हमारे देश के राजाओं का सवाल है, सरदार वल्लभभाई पटेल (प्रथम गृह मंत्री) की एक अपील पर सभी ने अपनी रियासतों का विलय भारत में किया.’ उन्होंने दावा किया, ‘देश में जो माहौल है, उससे मुझे लगता है कि इस बार (चुनाव में) कांग्रेस खत्म हो जाएगी.’ आणंद में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के काम के कारण अब जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलता है तो दुनिया ध्यान से सुनती है. उन्होंने कहा, ‘जब मैं अन्य देशों का दौरा करता हूं, तो मुझे (भारत के बारे में) लोगों के व्यवहार और उनके दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव देखने को मिलता है। पूरी दुनिया में यह धारणा बन गई है कि भारत कमजोर नहीं बल्कि एक मजबूत देश है.’ . Tags: BJP, Congress, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 23:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed