पार्थ चटर्जी का खुलासा अर्पिता के साथ रिश्ते पर बोले- क्या गलत किया
Partha Chatterjee News: जेल से रिहा होने के बाद पार्थ चटर्जी ने पहली बार अर्पिता मुखर्जी से अपने ‘ख़ास रिश्ते’ को कबूल किया. उन्होने कहा, “एक आदमी की दो पत्नियां हो सकती हैं, लेकिन मेरी एक गर्लफ्रेंड नहीं?” शिक्षक भर्ती घोटाले में तीन साल जेल में रहे पार्थ ने कहा कि अर्पिता से जुड़ी बातें तोड़-मरोड़कर पेश की गईं. वे अब अपनी विधायक निधि पार्टी को लौटाना चाहते हैं.