पाकः जीत से उत्साहित इमरान खान का निवार्चन आयुक्त पर हमला कहा-इस्तीफा दें राजा

Imran khan demand CEC resignation: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए उपचुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की भारी जीत हुई है. जीत से उत्साहित इमरान खान ने पाकिस्तान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के इस्तीफे की मांग की है.

पाकः जीत से उत्साहित इमरान खान का निवार्चन आयुक्त पर हमला कहा-इस्तीफा दें राजा
हाइलाइट्सइमरान खान की पार्टी पीटीआई को प्रांतीय उपचुनाव में मिली है जबर्दस्त सफलतापीटीआई की जीत के बाद शहबाज शरीफ के बेटे को सीएम पद छोड़ना होगा लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के इस्तीफे की मांग करते हुए दावा किया कि शीर्ष अधिकारी ने पंजाब प्रांत में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के पक्ष में चुनाव परिणाम बदलने की पूरी कोशिश की. पंजाब प्रांतीय उपचुनावों में शानदार जीत हासिल करने के एक दिन बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान ने उन युवाओं और महिलाओं को धन्यवाद दिया, जो बड़ी संख्या में उनकी पार्टी को वोट देने के लिए घर से निकले. पीटीआई ने प्रांतीय एसेंबली की 20 में से 15 सीट हासिल की, जिससे पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले 13 दलों के गठबंधन को करारा झटका लगा. अनौपचारिक और प्रारंभिक परिणामों के अनुसार सत्तारूढ़ पीएमएल-एन को केवल चार सीट ही मिल सकीं. निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल खान ने दावा किया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजा ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी पीएमएल-एन के पक्ष में चुनाव परिणाम कराने की पूरी कोशिश की. क्रिकेटर से नेता बने खान ने कहा, मैं मुख्य निर्वाचन आयुक्त से निराश हूं. वह यह सब कैसे होने दे सकते हैं? वह (पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग) का दायित्व संभालने में सक्षम नहीं है और एक राजनीतिक दल के प्रति झुकाव रखते हैं. राजा को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. शहबाज शरीफ को बड़ा झटका इससे पहले जीत से उत्साहित पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में तुरंत आम चुनाव कराए जाने की मांग की. पंजाब प्रांत में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज की सरकार है लेकिन अब इमरान खान की पार्टी पीटीआई को वहां पूर्ण बहुमत मिल गया है. पीएमएल नवाज के पास 179 विधायक ही अब रह गए हैं. यह चुनाव इसलिए कराया गया है कि क्योंकि चुनाव आयोग ने पीटीआई के 25 सदस्यों को हमजा शहबाज को वोट देने के कारण अपदस्थ कर दिया था. पिछले साल अप्रैल में हमजा शहबाज पंजाब के सीएम बने थे. इमरान खान की पार्टी ने पीएमएल नवाज को न सिर्फ करारी शिकस्त दी है बल्कि नवाज शरीफ के गढ़ लाहौर में भी उसे हराया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: PakistanFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 23:59 IST