जनरल मुनीर के बयान के बाद हुआ बड़ा हमला जेडी वेंस के भारत दौरे के दैरान अटैक

PAHALGAM ATTACK: कश्मीर में टूरिस्ट सीजन की शुरूआत में इस तरह की घटना को अंजाम दिया. पाक की कोशिश है कि किसी तरह से कश्मीर की तरक्की को डीरेल किया जा सके. भारतीय सेना ने पहले भी पाक की साजिशों को जमीदोज किया है. पाकिस्तानी आतंकियों को जड़ से खत्म करने के लिए ऑप्रेशन ऑल आउट ने आतंकियों की कमर तोड़ दी. सुरक्षा बलों ने चुन चुन कर आतंकियों को ढेर करना शुरु किया. हालात तो यह हो गए थे कि आतंकी तंजीम अपने घाटी में ऑप्रेशन के लिए आतंकी कमॉडर बनाती थी, हर कमॉडर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया और अब ये आलम है कि तंजीम कश्मीर में एक्टिव तो है लेकिन कोई कमॉडर बनाने से डर रही है.

जनरल मुनीर के बयान के बाद हुआ बड़ा हमला जेडी वेंस के भारत दौरे के दैरान अटैक