स्कॉर्पियो में 120 किलो घर की अलमारी में भी माल मुखिया जी कर क्या रहे थे

Bihar Unique Story: बिहार में मुखिया जी अब पंचायत के विकास के साथ-साथ गांजा तस्करी कर युवाओं के अंदर नशे की आदत का भी विकास करवा रहे हैं. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यों कि आदापुर प्रखंड के मुखिया अख्तर शाह गांजा तस्करी के किंग पीन माने जाते हैं. एसएसबी और आदापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुखिया घर के पास सफेद स्कॉर्पियो में 120 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.

स्कॉर्पियो में 120 किलो घर की अलमारी में भी माल मुखिया जी कर क्या रहे थे
रिपोर्ट- अवनीश कुमार सिंह  मोतिहारी. बिहार में मुखिया जी अब पंचायत के विकास के साथ-साथ गांजा तस्करी कर युवाओं के अंदर नशे की आदत का भी विकास करवा रहे हैं. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यों कि आदापुर प्रखंड के मुखिया अख्तर शाह गांजा तस्करी के किंग पीन माने जाते हैं. एसएसबी और आदापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुखिया घर के पास सफेद स्कॉर्पियो में 120 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. वहीं जब उनके घर की तलाशी ली गई तो 11 किलो गांजा अपने अलमारी में छुपा कर रखा था जिसको पुलिस ने बरामद किया है. बखरी पंचायत के मुखिया की करतूत को लेकर एसएसबी ने आदापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर मुखिया को आदापुर पुलिस को सौंप दिया है. बता दें, इससे पहले भी पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती प्रखंडों में गांजा और अफीम तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. 2 किलोमीटर चलाया गया सर्च अभियान दरअसल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के कारण पगडंडी के रास्ते गांजा और अफीम की जमकर तस्करी भी होती है. लेकिन, इस बार मुखिया जी कानून के गिरफ्त में आ गए हैं. एसएसबी की 71वीं वाहिनी और आदापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया. तब जाकर यह बड़ी सफलता मिली है. नेपाल से भी कनेक्शन बताया जाता है कि मुखिया अख्तर साह का कनेक्शन नेपाल के बड़े-बड़े नशे के कारोबार से जुड़े लोगों से है. पुलिस पूरी कुंडली खंगाल रही है. इससे पहले भी पूर्वी चंपारण में पुलिस ने बड़े-बड़े लोगो का गांजा तस्करी में कनेक्शन होने का खुलासा किया था. लेकिन, जिस तरह से सूखे नशे के कारोबार करने वाले और लोगों तक पहुंचने वाले गिरोह  में इजाफा हो रहा है या हम सभी के लिए चिंता का विषय है. Tags: Bihar News, Motihari newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed