Opinion: रूस- यूक्रेन को बातचीत की सलाह देकर मोदी सरकार ने शांति के महत्व को किया रेखांकित
Opinion: रूस- यूक्रेन को बातचीत की सलाह देकर मोदी सरकार ने शांति के महत्व को किया रेखांकित
रूस- यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) की शुरूआत से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत, दोनोंं पक्षों से आपसी बातचीत के लिए लौटने और संकट का समाधान करने के बिंदु पर जोर देता है. भारत के इस रुख की सराहना रूस और यूक्रेन के साथ संपूर्ण विश्व ने की है.
यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होने के बाद से दुनिया भर के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. वर्ष 2022 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है लेकिन रूस-यूक्रेन जंग बदस्तूर जारी है. संपूर्ण विश्व इस जंग के चलते कई मोर्चो पर परेशानी का सामना कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत इस संकट की शुरूआत से ही दोनोंं पक्षों से आपसी बातचीत के लिए लौटने और मिलजुल कर संकट का समाधान करने के बिंदु पर जोर देता है. भारत के इस रुख की सराहना रूस और यूक्रेन के साथ संपूर्ण विश्व ने की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकट शुरू होने के तुरंत बाद पहली बार 24 फरवरी,2022 को रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ पहली बातचीत में कहा था कि रूस और नाटो समूह के मतभेदों को केवल ईमानदार और गंभीर संवाद के जरिए हल किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने तुरंत हिंसा बंद करने की अपील करते हुए दोनो देशों से राजनयिक वार्तालाप और बातचीत के रास्ते पर आने के लिए सभी पक्षों से मिलकर प्रयास करने का अनुरोध किया था. इसके पश्चात 26 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने हिंसा को तुरंत बंद करने और बातचीत को फिर शुरू करने के आव्हान को दोहराया था. प्रधानमंत्री मोदी ने शांति प्रयासों में किसी भी तरह का योगदान देने की भारत की इच्छा भी व्यक्त की थी.
विश्व स्तर पर यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देते रहे हैं पीएम मोदी
यूक्रेन संकट के दौरान पीएम मोदी विभिन्न् अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और विश्व भर के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देते रहे. इस संबंध में 22 मार्च,2022 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत के दौरान जंग समाप्त करने और बातचीत के लिए सामने आने की रणनीति पर जोर दिया था. सात मार्च,2022 को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत का सुझाव देकर शांति की दिशा में चल रहे प्रयासों में काफी मदद मिलने की बात कही थी. यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के बीच 11 अप्रैल,2022 को आयोजित एक वर्चुअल बैठक में दोनो नेताओं के बीच अन्य मुद्दो के साथ यूक्रेन संकट पर भी विचार विमर्श हुआ. 24 मई, 2022 को यूक्रेन संकट के बाद पहली बार एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होते हुए पीएम मोदी ने दुश्मनी को खत्म करने,बातचीत और कूटनीति को फिर से शुरू करने की भारत के सिद्धांत को संपूर्ण विश्व के सामने प्रभावशाली रुप से रखा.
संकट के समाधान के लिए रूस और यूक्रेन लगातार पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते रहे
रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति यूक्रेन संकट के प्रारंभ से ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते रहे. दोनो देशो के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के एक ओर दौर में प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच 1 जुलाई,2022 को एक बार फिर से फोन पर बातचीत हुई. इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से एक बार वार्ता और कूटनीतिक समाधान द्वारा संकट खत्म करने की बात पर जोर दिया. 16 सितंबर,2022 को उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन( एससीओ) की बैठक में भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान बातचीत और कूटनीति द्वारा संकट के समाधान की बात कही.
बातचीत की इसी रणनीति को जारी रखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 8 नवंबर, 2022 को रूस के विदेशमंत्री से मॉस्को में मुलाकात की हुई. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी की बातचीत और कूटनीति से समाधान की रणनीति पर फिर से जोर दिया. आज संपूर्ण विश्व पीएम मोदी के बातचीत और कूटनीति से संकट के समाधान की रणनीति की प्रशंसा कर रहा है और इस बात पर विश्वास जता रहा है कि यूक्रेन जंग के समाधन के लिए यही दोनो केंद्र बिंदु कारगार साबित होंगे.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए up24x7news.comHindi किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Modi government, Prime Minister Narendra Modi, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 22:36 IST