Opinion: मोदी सरकार की इस योजना से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं
Opinion: मोदी सरकार की इस योजना से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं
Modi Government Scheme: मोदी सरकार ने कई ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिससे समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मुख्यधारा में लाकर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश की गई है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी कई योजनाएं अमल में लाई गई हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने कई ऐसी योजनाओं को मूर्त रूप दिया है, जिसका फायदा समाज के हर तबके को मिला है. फिर चाहे वह मुद्रा लोन स्कीम हो या फिर मुफ्त में अनाज देने की योजना या किसान सम्मान निधि योजना, आमलोगों को इन योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है. मोदी सरकार में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के लिए भी कई योजनाएं चलाई गई हैं. खासकर आधी आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया गया है. मोदी सरकार और बेटियों और महिलाओं के लिए कई स्कीम्स लाई है, जिसका फायदा उठाकर देश की आधी आबादी लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है ‘महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट स्कीम’.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) के लॉन्च होने के केवल दो महीने के अंतराल में ही 5 लाख अकाउंट ओपन हुए थे. योजना में कोई अभिभावक या महिला स्वयं या किसी नाबालिग लड़की के लिए निवेश की शुरुआत कर सकती है. साल 2023 में मोदी सरकार ने ‘महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट’ नाम से महिलाओं के लिए योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बचत के लिए प्रेरित करना है. इस स्कीम में कोई भी महिला निवेश कर सकती है.
दो महीने में ही बना था रिकॉर्ड
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के लॉन्च होने के केवल दो महीने के अंतराल में ही पांच लाख अकाउंट ओपन हुए थे. योजना में कोई अभिभावक या महिला स्वयं या किसी नाबालिग लड़की के लिए निवेश की शुरुआत कर सकती है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं या फिर बच्चियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वह अपनी जरूरतों को खुद पूरा करने में सक्षम हो सकें. उच्च शिक्षा हासिल करना हो या फिर खुद का व्यवसाय शुरू करना हो, इस स्कीम के जरिये बचाए गए धन का सदुपयोग किया जा सकता है.
कितना कर सकते हैं निवेश
यह कम समय की बचत योजना है. जिसमें कम से कम एक हजार रुपये और अधिकतम 2,00,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है. एक महिला इस योजना के अंतर्गत कितने भी खाते खोल सकती है, लेकिन सभी खाते में जमा कुल राशि दो लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही पहले खाते और दूसरे खाते को खोलने के बीच कम से कम तीन महीने का अंतर होना चाहिए. महिलाओं को उनके निवेश पर 7.50 प्रतिशत का कंपाउंडिंग इंटरेस्ट मिलता है.
क्या है उम्र सीमा
कोई भी महिला महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के अंतर्गत अकाउंट ओपन करवा सकती है. यदि लड़की की उम्र 18 साल से कम है तो वह अपने माता-पिता या अभिभावक की देख रेख में अकाउंट ओपन करवा सकती है.कोई महिला अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर केवल एक फॉर्म भरकर यह खाता खोल सकती है. इसके लिए KYC की प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है.
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
.
Tags: PM Modi, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 06:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed