Airport: बम है बम है सिरदर्द हुआ हॉक्स कॉल प्रैंक या किसी चुनौती की आहट

एयरपोर्ट पर बम की हॉक्‍स कॉल का नया पैटर्न सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा सिर दर्द बन गया है. अभी सुरक्षा एजेंसियों की समझ से परे दिख रही है कि इन घटनाओं पर लगाम कैसे लगाई जाए. 

Airport: बम है बम है सिरदर्द हुआ हॉक्स कॉल प्रैंक या किसी चुनौती की आहट
पहले एयर इंडिया, फिर लगातार इंडिगो और अब एयर अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकियां न केवल एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजें‍सी, बल्कि यात्रियों के लिए भी बड़ा सिर दर्द बन चुकी हैं. आलम यह है कि हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट पहुंचने वाला जो यात्री पहले अपनी फ्लाइट सही समय पर रवाना होने की कामना करता था, अब वही यात्री भगवान से मनाता है कि उसकी फ्लाइट को लेकर कोई हॉक्‍स कॉल न आए. वहीं, इस सब के बीच सवाल यह भी खड़े होते हैं कि आखिरकार अचानक से हॉक्‍स कॉल की घटनाओं में बढ़ोत्‍तरी की वजह क्‍या है? क्‍या बम की कॉल करने वाले लोग सुरक्षा एजेंसियां की पहुंच से इतने बाहर है कि उन पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा जा पा रहा है. वहीं, जो लोग अभी तक हॉक्‍स कॉल करने के आरोप में पकड़े गए हैं, उनके ऊपर क्‍या कार्रवाई हुई. इसके अलावा, सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्‍या इस घटनाओं को लेकर हमारे कानून में कोई सख्‍त प्रावधान है या फिर नहीं? चलिए सबसे पहले बात करते हैं एयरलाइंस को मिलने वाली बम की धमकी और उसके पैटर्न की. बीते चार दिनों की बात करें तो पहले दिल्‍ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट, फिर वाराणसी से दिल्‍ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट, उसके बाद चेन्‍नई से कोलकाता जा रही फ्लाइट और आज दिल्‍ली से मुंबई जा रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को बम का थ्रेट मिला है. इन चार घटनाओं में दो तरह के पैटर्न देखने को मिले हैं. यह भी पढ़ें: बिना बैगेज IGIA पहुंची महिला, तो चढ़ गई CISF कर्मी की त्यौरी, राज खुलने पर दिखाईं ‘अदाएं’, नहीं बनी बात तो… बिना बैगेज एयरपोर्ट पहुंची महिला को देखते ही सीआईएसएफ को शक हो गया. कई घंटों तक सीसीटीवी से नजर रखने के बाद जब राज खुला तो सभी इस महिला की चालाकी देख हैरान रह गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. हॉक्‍स कॉल के बदलते पैटर्न पहला पैटर्न, वाराणसी से दिल्‍ली और चेन्‍नई से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में देखने को मिला. इन फ्लाइट्स में बम होने की धमकी एयरपोर्ट या एयरलाइंस कॉल सेंटर पर कॉल करके दी गई है. जबकि, दिल्‍ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो और दिल्‍ली से मुंबई जा रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट के भीतर टॉयलेट में पेपर रखकर बम की धमकी दी गई. यह नया और दूसरे तरह का पैटर्न देखने को मिला है. जहां तक वजह की बात करें तो बीते कुछ समय तक देखा जाता था कि फ्लाइट छूटने के डर से यात्री या तो खुद या फिर अपने किसी जानकार से फ्लाइट में बम होने की कॉल एयरपोर्ट या फिर एयरलाइंस के कॉल सेंटर में करवा देता था. ऐसे कई मामलों में गिरफ्तारी के बाद यात्रियों को यह समझ में आ गया कि सिर्फ फ्लाइट डिले कराने के मकसद से ऐसा प्रैंक करना उनको बहुत मंहगा पड़ सकता है, लिहाजा यात्रियों द्वारा की जाने वाली कॉल्‍स न के बराबर हो गई हैं. यह भी पढ़ें: पसीने ने बढ़ाई विदेश जा रहे यात्री की मुसीबत, जब बैग खुलवाया तो सामने आई ऐसी चीज, खुली की खुली रह गईं सबकी आंखें… पसीने से तरबतर इस यात्री का जब बैग खुलवाया गया तो उसके भीतर एक सीक्रेट लेयर पाई गई. जब इस सीक्रेट लेयर को खोलकर देखा गया तो उसके भीतर से जो निकला, उसे देखकर सीआईएसएफ और कस्‍टम के अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई. क्‍या था पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. खुन्‍नस निकालने के लिए कर रहे हॉक्‍स कॉल मौजूदा दौर की बात करें तो अब पैटर्न थोड़ा बदला हुआ सा दिख रहा है. ज्‍यादातर एयरपोर्ट पर ऐसी कॉल के बाद पकड़े गए लोग ऐसे पा जा रहे हैं, जिनका सीधे तौर पर किसी भी फ्लाइट से कोई सरोकार नहीं था. हां, कुछ लोग ऐसे जरूर पाए गए हैं, जो अपनी खुन्‍न्‍स निकालने या महज लोगों को परेशान करने के मकसद से ऐसा कर रहे हैं. मार्च 2024 की एक घटना इस बात का जीता जागता उदाहरण है. दरअसल, मार्च 2024 में मोहम्‍मद नजरुल इस्‍लाम नामक शख्‍स ने दिल्‍ली से कोलकाता जा रही स्‍पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने का मेल अपने जीजा को सबक सिखाने के लिए किया था. वहीं बीते शनिवार की बात करें तो वाराणसी से दिल्‍ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट की बात करें तो पुलिस को यह पता लगाने में देर नहीं लगी कि यह कॉल मेरठ की सुनहरी लाल नामक महिला ने की थी. बताया जा रहा है कि इस महिला ने बीते दिनों फ्लाइट में बम की खबर न्‍यूज चैनल से देखी थी. यह भी पढ़ें: पहली बार किसी एयर होस्‍टेस ने किया कुछ ऐसा, गैर कानूनी ही नहीं…घिनौना भी था यह काम, हर कोई है हैरान… देश में शायद यह पहला मामला होगा, जब किसी एयर होस्‍टेस को इस तरह का गैरकानूनी और घिनौना काम करते हुए गिरफ्तार किया गया हो. इस खुलासे के बाद आरोपी एयर होस्‍टेस को न केवल गिरफ्तार कर लिया गया है, बल्कि 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. टीवी में देखी खबर और कर दिया कॉल बस इसको वहीं से आइडिया मिला और उसने इंडिगो की वाराणसी से दिल्‍ली की फ्लाइट में बम होने का कॉल कर दिया. जब दिल्‍ली पुलिस ने इस महिला को पकड़ा तो यह बता दिया गया कि वह मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ्‍य है. पूछताछ में यह पता चला कि इस महिला ने सिर्फ मजे लेने के मकसद से बम की कॉल कर दी है. ऐसे में, इन लोगों को लेकर सवाल यह भी उठता है कि जब ये लोग मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ्‍य हैं तो इनको फ्लाइट का स्‍पेसिफिक नंबर और रूट कैसे पता चल जाता है. वहीं, सबसे लेटेस्‍ट तीसरा पैर्टन है, जिसमें लोग पेपर पर बम लिखकर टॉयलेट में रख देते हैं. सच मानिए इस पैटर्न ने सुरक्षा एजेंसियों के सिर का दर्द बढ़ा दिया है. उन्‍हें ही यह समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसी कॉल करने वाले लोगों को आखिर कैसे रोका जाए. यही वजह है थ्रेट से जड़ी हर कॉल के बाद सुरक्षा एजें‍सियां सिर्फ एयरक्राफ्ट के सिक्‍योरिटी चेक तक ही सीमित रह गई हैं. अभी तक सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसा कोई भी क्‍लू नहीं है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि किस यात्री ने किस इरादे से विमान के टॉयलेट में बम लिखा हुआ कागज रखा था. यह भी पढ़ें: हरकतों पर हुआ शक, तो बैगेज की हुई तलाशी, निकला कुए ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखें… दुबई से आए दो यात्रियों को उनकी हरकतों के चलते गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्‍जे से कस्‍टम ने 91 लाख रुपए का सोना भी बरामद किया है. विस्‍तृत खबर के लिए क्लिक करें. क्‍यों पकड़ में नहीं आ रहे ये लोग? चलिए अब बात कर लेते हैं कानून में प्रावधान की. अभी तक हॉक्‍स कॉल से जुड़े मामलों में जिनको भी पकड़ा गया है, उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 182 और 505 (1)(B) के तहत कार्रवाई की गई है. इन दोनों धाराओं का मोटा मोटी यही मतलब है कि उपद्रव फैलाना है. धारा 182 में जहां छह माह की कैद और 1000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है, वहीं 505 (1)(B) वर्ष के कारावास और जुर्माने का प्रावधान है. लेकिन समस्‍या तो यह है कि विमान के टॉयलेट में बम लिखकर रखने वाले पकड़ में आए, तब तो उन पर कार्रवाई हो. और ये लोग पकड़ में क्‍यों नहीं आ रहे हैं, यह अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है. Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, CISF, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 15:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed