Opinion: सिर्फ गुलामी की निशानियां ही नहीं मिटाई जनता के लिए सुगमता भी देगा सेंट्रल विस्टा

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का नया मार्ग एक ओर जहां गुलामी के प्रतीकों को हटाकर बदलाव करने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर जनता के लिए बेहतर सुविधा देने की मूलभावना भी केंद्र बिंदु में रखकर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Opinion: सिर्फ गुलामी की निशानियां ही नहीं मिटाई जनता के लिए सुगमता भी देगा सेंट्रल विस्टा
पीएम मोदी ने 8 सितंबर की शाम नई दिल्ली में राजपाथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर ना सिर्फ गुलामी की निशानियां ही मिटाईं, बल्कि जनता के लिए सुगमता का एक रास्ता संपूर्ण विश्व के सामने रखा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का नया मार्ग एक ओर जहां गुलामी के प्रतीकों को हटाकर बदलाव करने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर जनता के लिए बेहतर सुविधा देने की मूलभावना भी केंद्र बिंदु में रखकर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. कर्तव्य पथ बनेगा जनता के लिए सुगमता का प्रतीक वर्षों से राजपथ और सेंट्रल विस्ता एवेन्यू के आस-पास का इलाका लोगों की भारी भीड़ और बेतरतीब प्रबंधन का एक उदाहरण बने हुए थे. देश और दुनिया से आने वाले हजारो विदेशी और देशी पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी सार्वजनिक सुविधाओं का अभाव,पानी के पानी की अव्यवस्था, बैठने के लिए उचित स्थान ना होने और पार्किंग की समस्याओं का सामना कर रहे थे. इसके साथ ही मोदी सरकार का ध्यान 26 जनवरी की परेड और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान आने वाले लोगों की परेशानियां को कम करना भी था. मोदी सरकार ने इस सब बिदुंओ पर ध्यान केंद्रित करते हुए कर्तव्य पथ का निर्माण करने का निर्णय लिया था. विश्वस्तरीय सुविधाओं का प्रतीक बना कर्तव्य पथ कर्तव्य पथ के निर्माण में आम जनता के लिए पैदल रास्ते के साथ लॉन,ग्रीन एरिया,नहरों का रिनोवेशन,रास्ते दिखाने वाले बेहतर बोर्ड,अत्याधुनिक सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही कर्तव्य पथ में पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास,बेहतर पार्किंग स्थल, नए एक्जीबिशन पैनल और रात में अत्याधुनिक लाइटिंग की सुविधा भी मिलेगी. वर्षों से, राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में आगंतुकों की बढ़ती भीड़ का दबाव देखा जा रहा था, जिससे इसके बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ रहा था. इसमें सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था. इसके अलावा, मार्गों के पास अपर्याप्त बोर्ड, पानी की खराब सुविधाएं और बेतरतीब पार्किंग थी. साथ ही, गणतंत्र दिवस परेड और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान कम गड़बड़ी और जनता की आवाजाही पर कम से कम प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता महसूस की गई. इन चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकास किया गया जबकि वास्तु शिल्प का चरित्र बनाये रखने और अखंडता भी सुनिश्चित की. कर्तव्य पथ बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नई सुख-सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल होंगे. इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी पैनल और रात्रि के समय जलने वाली आधुनिक लाइटों से लोगों को बेहतर अनुभव होगा. कर्तव्य पथ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट,इस्तेमाल किए गए पानी की रिसाईक्लिंग,रेन वाटर हासवेस्टिंग की अत्याधुनिक सुविधांए भी शामिल की गई हैं. कर्तव्य पथ के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी का गुलामी के प्रतीकों पर कड़ा प्रहार प्रधानमंत्री मोदी ने 8 सितंबर,2022 को कर्तव्य पथ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं. आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं. आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं. कर्तव्यपथ केवल ईंट-पत्थरों का रास्ता भर नहीं है. ये भारत के लोकतान्त्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है. यहाँ जब देश के लोग आएंगे, तो नेताजी की प्रतिमा, नेशनल वार मेमोरियल, ये सब उन्हें कितनी बड़ी प्रेरणा देंगे, उन्हें कर्तव्यबोध से ओत-प्रोत करेंगे! इसी स्थान पर देश की सरकार काम कर रही है. आप कल्पना करिए, देश ने जिन्हें जनता की सेवा का दायित्व सौंपा हो, उन्हें राजपथ, जनता का सेवक होने का एहसास कैसे कराता? अगर पथ ही राजपथ हो, तो यात्रा लोकमुखी कैसे होगी? राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी. आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला है, और उसकी आत्मा भी बदली है. अब देश के सांसद, मंत्री, अधिकारी जब इस पथ से गुजरेंगे तो उन्हें कर्तव्यपथ से देश के प्रति कर्तव्यों का बोध होगा, उसके लिए नई ऊर्जा मिलेगी, प्रेरणा मिलेगी. नेशनल वॉर मेमोरियल से लेकर कर्तव्यपथ से होते हुए राष्ट्रपति भवन का ये पूरा क्षेत्र उनमें नेशन फस्ट की भावना हर पहल ऊर्जा का संचार करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Central Vista, Narendra modiFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 17:46 IST