NEET परीक्षा में राजस्थान का सॉल्वर बिहार से गिरफ्तार अब गोपालगंज में भी FIR

NEET UG Paper Leak: नीट यूजी 2024 के आयोजन में बड़े पैमाने पर गबड़बी की शिकायतें सामने आ रही है. बिहार से लेकर राजस्थान तक सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हंगामा शुरू हो गया है. पटना के शास्त्रीनगर नगर थाने के बाद गोपालगंज के नगर थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई है.

NEET परीक्षा में राजस्थान का सॉल्वर बिहार से गिरफ्तार अब गोपालगंज में भी FIR
रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज. देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में एक NEET यूजी 2024 के आयोजन में बड़े पैमाने पर गबड़बी की शिकायतें सामने आ रही है. बिहार से लेकर राजस्थान तक सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हंगामा शुरू हो गया है. पटना के शास्त्रीनगर नगर थाने के बाद गोपालगंज के नगर थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई है. गोपालगंज में पुलिस ने सीबीएसई परीक्षा केंद्र से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे परीक्षार्थी के बदले डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम दे रहा था. गिरफ्तार सॉल्वर की पहचान राजस्थान के बाडमेर जिला के कुडला थाना क्षेत्र के रिको निवासी सुंरग कुमार के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस से सॉल्वर की हुई पहचान बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बसडीला स्थित सीबीएसई परीक्षा केंद्र पर गिरफ्तार सॉल्वर सतीश कुमार सिद्धार्थ सुमन नाम के परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था. एनटीए मुख्यालय से रिपोर्ट आने पर सेंटर पर ही उसकी गिरफ्तारी हुई. परीक्षा केंद्र के वीक्षकों का कहना है कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस से सॉल्वर की पहचान हुई और उसकी गिरफ्तारी हुई. नगर थाना में FIR दर्ज वहीं, इस मामले में परीक्षा सेंटर की प्रिंसिपल पिंकी कुमारी ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि गोपालगंज में कुल छह केंद्रों पर नीट यूजी-2024 का आयोजन किया गया था, जिसमें 3 हजार 328 परीक्षार्थी शामिल हुए थें. Tags: Bihar News, Gopalganj news, Neet examFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 14:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed