गोपालगंज: आंगनबाड़ी केंद्र के मिड डे मील में मिली छिपकली 12 विद्यार्थी पहुंचाए गए सदर अस्पताल
गोपालगंज: आंगनबाड़ी केंद्र के मिड डे मील में मिली छिपकली 12 विद्यार्थी पहुंचाए गए सदर अस्पताल
Negligence in Cooking: आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील के तहत खिचड़ी बनाई गई थी. खिचड़ी बनाने के दौरान छिपकली गिर गई, जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी और सभी विद्यार्थियों को मिड-डे मील दे दिया गया. मिड डे मील खाने के बाद जब एक-एक कर विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी तो अभिभावकों को बुलाया गया और मिड डे मील के बर्तन की जांच की गई. तब उसमें मरी हुई छिपकली पाई गई.
हाइलाइट्सआंगनबाड़ी केंद्र की खिचड़ी खाकर 12 विद्यार्थी बीमार पड़े. पता चला कि खिचड़ी में छिपकली गिरी थी. गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी छात्र-छात्राएं अब बिल्कुल स्वस्थ और सामान्य हैं.
गोपालगंज. गोपालगंज के आंगनबाड़ी केंद्र का मध्याह्न भोजन करने के बाद 12 विद्यार्थी बीमार हो गए. बाद में पता चला कि मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरी हुई थी. यह मामला बरौली प्रखंड के सरेया पहाड़पुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-139 का है.
बीमार हुए सभी छात्र-छात्राओं को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. राहत की बात है कि सभी बीमार अब सुरक्षित और सामान्य हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया उनमें सोनम खातून, चांदनी कुमारी, सोनम कुमारी, अंशिका कुमारी, आयुष कुमार, दीपांशु कुमार, दीपू कुमार, अनीश कुमार, आदित्य कुमार और खुशबू कुमारी के अलावा दो अन्य विद्यार्थी हैं.
बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील के तहत खिचड़ी बनाई गई थी. खिचड़ी बनाने के दौरान छिपकली गिर गई, जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी और सभी विद्यार्थियों को मिड-डे मील दे दिया गया. मिड डे मील खाने के बाद जब एक-एक कर विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी तो अभिभावकों को बुलाया गया और मिड डे मील के बर्तन की जांच की गई. तब उसमें मरी हुई छिपकली पाई गई. हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और इससे संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
वहीं, अभिभावकों का आरोप है कि मिड डे मील में छिपकली गिरने के बाद बच्चों को खिलाया गया और इस संबंध में जब शिकायत की गई तो बच्चों को अस्पताल में न दिखाकर घर पर ही रखने का दबाव बनाया गया. सदर में पहुंचे बच्चों की हालत फिलहाल सामान्य है. डॉक्टरों ने कहा कि ऑब्जरवेशन में बच्चों को रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Mid Day MealFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 18:50 IST