गोपालगंज में करोड़ों की जब्त शराब को किया गया नष्ट प्रशासन की मौजूदगी में चला बुलडोज़र

Bihar News: पुलिस ने पिछले दिनों हथुआ अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, इसमें हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किया गया था. इसके बाद अब कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवा दी गई. सोमवार को मद्य निषेध विभाग के अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 3,259 लीटर देशी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलाया गया

गोपालगंज में करोड़ों की जब्त शराब को किया गया नष्ट प्रशासन की मौजूदगी में चला बुलडोज़र
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में छापेमारी में जब्त की गई शराब की बोतलों को जेसीबी (JCB) चला कर नष्ट किया गया. पुलिस ने पिछले दिनों हथुआ अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, इसमें हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किया गया था. इसके बाद अब कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवा दी गई. सोमवार को मद्य निषेध विभाग के अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सबेया हवाई अड्डा में 3,259 लीटर देशी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलाया गया. नष्ट किए गए शराब की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. हथुआ एसडीपीओ (SDPO) नरेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस पड़ोसी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. इसका नतीजा है कि भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर उसे जेसीबी से नष्ट कराया गया. शराब को नष्ट करने की इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी करवा कर इसे कोर्ट के अलावा जिलाधिकारी (डीएम) को भी सौंपा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार ने कहा कि गोपालगंज में शराब तस्करों को पनाह नहीं दी जाएगी. पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, साथ ही अवैध शराब को भी नष्ट करेगी. बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत प्रदेश में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है. यदि कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Gopalganj Police, Liquor BanFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 20:31 IST