बाढ़ से बिगड़े हालात स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र सब डूबे CM करेंगे सर्वेक्षण

Gopalganj Latest News: नेपाल में भारी बारिश और बाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने के बाद गोपालगंज में नदी उफान पर है. यहां रामनगर का प्लस-टू विद्यालय, मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र बाढ़ के पानी से घिर चुका है. बाढ़ से बिगड़े हालात का आज थोड़ी देर में सीएम नीतीश कुमार हवाई सर्वे कर जायजा लेंगे. डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने सीएम के हवाई सर्वे की जानकारी देते हुए बताया कि गोपालगंज के सत्तर घाट के बाद सीएम बेतिया और बाल्मीकिनगर जाएंगे.

बाढ़ से बिगड़े हालात स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र सब डूबे CM करेंगे सर्वेक्षण
हाइलाइट्स जिला मुख्यालय से 20 से ज्यादा सड़कों का टूटा संपर्क, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र घिरा नेपाल में भारी बारिश के बाद बाल्मीकिनगर बराज से साढे़ चार लाख क्यूसेक पानी हुआ था डिस्चार्ज  छह प्रखंडों के 43 पंचायतों में बाढ़ का पानी, 22 गांव व टोलो में घुसा गंडक नदी का पानी गंडक नदी का पानी प्रवेश करने के बाद उंचे स्थानों पर शरण लेने लगे लोग, तटबंधों पर कट रही जिदंगी सारण तटबंध, पतहरा छरकी, रिंग बांध पर गंडक नदी का बढ़ रहा दबाव, डीएम ने लिया जायजा रिपोर्ट- गोविंद कुमार गोपालगंज. नेपाल में भारी बारिश और बाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने के बाद गोपालगंज में नदी उफान पर है. यहां रामनगर का प्लस-टू विद्यालय, मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र बाढ़ के पानी से घिर चुका है. बाढ़ से बिगड़े हालात का आज थोड़ी देर में सीएम नीतीश कुमार हवाई सर्वे कर जायजा लेंगे. डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने सीएम के हवाई सर्वे की जानकारी देते हुए बताया कि गोपालगंज के सत्तर घाट के बाद सीएम बेतिया और बाल्मीकिनगर जाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ आबादी वाले गांव की ओर गंडक नदी का पानी फैलने से निचला इलाका जलमग्न हो गया. रात होते ही सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर-मस्जिद सब डूबने लगे. ऐहतियातन सोमवार को इलाके के प्रभावित सभी सरकारी स्कूलों का बंद करनी पड़ी है. सोमवार की सुबह तक गंडक नदी में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी पहुंच गया. ऐसे में नदी के जलस्तर में और वृद्धि होने लगी है. डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गंडक नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया. सुरक्षित स्थान पर जाने लगे लोग रात में भी डीएम ने समेमपुर समेत अन्य तटबंधों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिये. सारण तटबंध के अलावा पतहरा छरकी, रिंग बांध, सत्तर घाट बांध समेत कई जगहों पर नदी का दबाव बना हुआ है. वहीं, नदी का पानी बढ़ने से सदर प्रखंड के मेहंदिया, जगिरी टोला, कमल चौधरी के टोला, रामनगर आदि गांव जलमग्न हो गये. जगिरी टोला में मिडिल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, प्लस-टू स्कूल रामनगर में भी पानी प्रवेश कर गया. इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए माल-मवेशियों के साथ निकलने लगे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से इस इलाके में पीड़ितों के लिए कोई मदद नहीं पहुंची है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सुबह में गंडक नदी का जलस्तर चार लाख 40 हजार क्यूसेक पार कर रहा, लेकिन शाम के पांच बजे यह जलस्तर घटकर तीन लाख 88 हजार तक पहुंच जाएगा. अधिकारियों ने मंगलवार के बाद से जलस्तर में कमी होने की उम्मीद जतायी है. सारण मुख्य तटबंध, जमींदारी बांध पर पानी का दबाव बैकुंठपुर प्रखंड में सारण मुख्य तटबंध एवं जमींदारी बांध पर गंडक नदी के पानी का दबाव रविवार से शुरू हो गया है. मुंजा डी स्पर एवं मटियारी ई स्पर पर पानी का दबाव बना हुआ है. सलेमपुर टर्निंग पॉइंट पर भी गंडक नदी की धारा तटबंध के किनारे से टकरा रही है. जल संसाधन विभाग के अभियंता दवा वाले जगह पर कैंप कर रहे हैं. अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह गंडक नदी के तटवर्ती इलाके में बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अपील कर रहे थे. बैकुंठपुर के डुमरियाघाट से लेकर आशा खैरा तक माइक से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि लोग जलस्तर बढ़ने से पहले सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. वहीं पंचायत स्तर पर सामुदायिक रसोई शुरू करने की तैयारी भी चल रही है. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गंडक नदी की धारा उग्र रूप ले चुकी है. गंडक नदी की बढ़ती धारा से डुमरियाघाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट की सीढ़ियां डूब रही है.  लोगों को माल मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अपील किया जा रहा है ताकि जलस्तर बढ़ने के दौरान किसी तरह की अफरा तफरी उत्पन्न नहीं हो सके. बीडीओ ने बताया कि गंडक नदी के द्वारा क्षेत्र में नाव की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. आवश्यकता के अनुसार एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई जाएगी. Tags: Bihar floods, Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 10:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed