स्त्री विभाग में 24 घंटे देनी होगी ड्यूटी ड्रेस कोड भी जरूरी DM की वार्निंग
स्त्री विभाग में 24 घंटे देनी होगी ड्यूटी ड्रेस कोड भी जरूरी DM की वार्निंग
Gopalganj News: डीएम ने एक-एक मरीज से पर्ची कटवाने से लेकर इलाज कराने में आ रहीं दिक्कतों को बारीकी से समझा और सुधार के लिए सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद व डीपीएम धीरज कुमार को निर्देश दिये. वहीं स्त्री रोग विभाग में ऑन कॉल ड्यूटी पर चिकित्सकों के आने की बात पर डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. यहां 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहें, यह सुनिश्चित किया जाये.
हाइलाइट्स DM ने कहा- सदर अस्पताल स्त्री रोग विभाग में 24 घंटे मौजूद रहेंगे डॉक्टर डीएम ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को टाइम से ड्यूटी पर आने का दिया निर्देश गोपालगंज डीएम के औचक निरीक्षण से सदर अस्पताल में मचा हड़कंप
गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम करीब सवा घंटे तक अस्पताल में रहे. वहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी, लेबर वार्ड, एसएनसीयू और ब्लड बैंक तक हर विभाग की जांच की. जांच के दौरान मरीजों से इलाज के बारे में फीडबैक लिया और डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी की जानकारी ली.
डीएम के निरीक्षण के दौरान पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा रहा और सभी स्वास्थ्यकर्मी चौकस नजर आये.
डीएम ने सबसे पहले ओपीडी वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली और दवाइयों की उपलब्धता का जायजा लिया. फिजिशियन से लेकर हड्डी रोग विभाग, आंख अस्पताल से लेकर स्त्री रोग विभाग का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की.
अस्पताल में 24 घंटे मौजूद रहने का निर्देश
डीएम ने एक-एक मरीज से पर्ची कटवाने से लेकर इलाज कराने में आ रहीं दिक्कतों को बारीकी से समझा और सुधार के लिए सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद व डीपीएम धीरज कुमार को निर्देश दिये. वहीं स्त्री रोग विभाग में ऑन कॉल ड्यूटी पर चिकित्सकों के आने की बात पर डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. यहां 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहें, यह सुनिश्चित किया जाये.
ड्रेस कोड और आई कार्ड के साथ आने का निर्देश
डीएम ने डॉक्टरों और स्टाफ को निर्देश दिया कि वे ड्रेस कोड और आइकार्ड के साथ ड्यूटी पर टाइम-टेबल से मौजूद रहे. इसके बाद डीएम ने ब्लड बैंक के बारे में जानकारी ली, जहां उन्हें जानकारी दी गयी कि ब्लड बैंक में कई ग्रुप के ब्लड नहीं है. डीएम ने आपात स्थिति के लिए ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और शिफ्ट वाइज ड्यूटी चार्ट संधारित करने की बात कही. उन्होंने अस्पताल में पानी जमा होने पर साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिये.
Tags: Bihar Government, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed