गोपालगंज में फिर भड़की रंजिश बुचेया जलालपुर के बाद अब एक और गांव में झड़प

Bihar Chunav Gopalganj Clash : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद गोपालगंज का बैकुंठपुर इलाका सियासी टकराव का नया केंद्र बन गया है. बुचेया और जलालपुर कला के बाद अब बनौरा गांव में आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प ने माहौल गरमा दिया है. आरोप है कि चुनावी रंजिश में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी समर्थकों की पिटाई कर दी, जिससे दो लोग घायल हो गए.

गोपालगंज में फिर भड़की रंजिश  बुचेया जलालपुर के बाद अब एक और गांव में झड़प