ओएनजीसी हादसा: मुंबई के पास अरब सागर में गिरा हेलीकॉप्टर 4 लोगों की मौत

अरब सागर में एक कंपनी के रिग पर उतरने का प्रयास करते समय ओएनजीसी का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. चार में से तीन ओएनजीसी के कर्मचारी थे और एक अनुबंध पर था.

ओएनजीसी हादसा: मुंबई के पास अरब सागर में गिरा हेलीकॉप्टर 4 लोगों की मौत
नई दिल्‍ली.  मुंंबई के करीब मंगलवार को ओएनजीसी (ONGC)  हेलीकॉप्टर हादसे में 4 क्रू मेम्बेर्स के मारे जाने की खबर है. अरब सागर में एक कंपनी के रिग पर उतरने का प्रयास करते समय ओएनजीसी का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. चार में से तीन ओएनजीसी के कर्मचारी थे और एक अनुबंध पर था. पवन हंस हेलीकॉप्टर में दो पायलट और सात अन्य सवार थे, जब यह मुंबई तट से लगभग 50 समुद्री मील की दूरी पर समुद्र में गिर गया. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर संलग्न फ्लोटर्स की मदद से कुछ समय तक बचा रहा, जिससे बचावकर्मियों को सभी नौ लोगों को बाहर निकालने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि उनमें से चार बेहोश थे और उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में नौसेना के तांबे में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Helicopter crash, MumbaiFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 18:07 IST