उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी Direct Link से करें चेक

Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024 Declared: उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड (UKSSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक ukssp.org के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी Direct Link से करें चेक
Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024 Declared: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद (UKSSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने परसेंटेज के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (Uttarakhand Sanskrit Board Toppers List) भी जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukssp.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.ukssp.org/index.php के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.  पूर्वमध्यमा यानी कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 89.22 परसेंट रहा है. वहीं उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने 88 परसेंट के साथ टॉप किया है. 87 परसेंट के साथ श्रीनगर के सक्षम प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे हैं. हल्द्वानी के जगदीश चंद्र तिवारी की 85 परसेंट के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं. उत्तरमध्यमा यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट 95.52 परसेंट रहा है. पहले स्थान पर पौड़ी के आयुष मंमगाई रहे हैं. उन्हें इस परीक्षा में 91 परसेंट अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर देहरादून के 2 स्टूडेंट रिंकी बरीहा और दीक्षांत डंगवाल रहे हैं. इन दोनों छात्रों को 90.04 परसेंट अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर 89 परसेंट के साथ दो स्टूडेंट ऋषिकेश के नीरज बिजलवान और देहरादून के दिशु हैं. इन्हें 89 परसेंट अंक मिले हैं. Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024 ऐसे करें चेक Uttarakhand Sanskrit Board की आधिकारिक वेबसाइट ukssp.org पर जाएं उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024 लिखा हो. आवश्यक विवरण दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें. . Tags: Board resultFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed