10 सबसे कठिन कोर्स पढ़ाई करने में होंगे परेशान दिलाएंगे लाखों की सैलरी

Toughest Courses in India: भारत में पढ़ाई पूरी कर पाना आसान नहीं है. ज्यादातर कोर्सेस में एडमिशन हासिल करने के लिए कठिन एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है. इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसी कई डिग्रियां भारत के सबसे कठिन कोर्स पूरे करने के बाद ही मिलती हैं. लेकिन नौकरी में सबसे ज्यादा पैकेज भी इन्हीं में मिलता है.

10 सबसे कठिन कोर्स पढ़ाई करने में होंगे परेशान दिलाएंगे लाखों की सैलरी
नई दिल्ली (Toughest Courses in India). अगर आपको स्कूल की पढ़ाई कठिन लगती है तो जरा 12वीं पास करने का इंतजार कीजिए. 12वीं बोर्ड परीक्षा देने से पहले ही ज्यादातर स्टूडेंट्स अपना करियर पाथ सेट कर लेते हैं. उन्हें पता होता है कि वह आगे क्या करना चाहते हैं और उसके लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे. भारत में 12वीं के बाद कुछ ऐसे कोर्स हैं, जिन्हें पूरा करने में स्टूडेंट को न सिर्फ कई सालों का वक्त लगता है, बल्कि मेहनत भी डबल लगती है. 12वीं के बाद सही करियर ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए अपने इंटरेस्ट और कैपेसिटी के साथ ही बजट प्लानिंग करना भी जरूरी है. सिर्फ यही नहीं, इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि अगले 5-10 सालों में उस करियर ऑप्शन का भविष्य क्या है. भारत के सबसे कठिन कोर्स की पढ़ाई करने के लिए मेहनत भले ही बहुत लगेगी लेकिन फ्यूचर में जॉब करने पर यही आपको लाखों-करोड़ों की सैलरी भी दिलाएंगे. जानिए भारत के सबसे कठिन कोर्स कौन से हैं. Toughest Courses in India: भारत के 10 सबसे कठिन कोर्स भारत के सबसे कठिन कोर्स की लिस्ट में हम आपको 10 कोर्स के बारे में बताएंगे. अगर आपने इनमें से किसी की भी डिग्री हासिल कर ली तो आपकी लाइफ सेट हो जाएगी (High Paying Jobs). हालांकि इस लिस्ट का यह मतलब नहीं है कि अन्य कोर्स बहुत आसान हैं या उनकी कोई वैल्यू नहीं है. हर कोर्स का अपना महत्व है. इसलिए अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ही हायर एजुकेशन की तैयारी करें. 1. कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering Course) कंप्यूटर साइंस सबसे कठिन के साथ ही ट्रेंडिंग कोर्स की लिस्ट में भी शामिल है. हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग करते हैं. इस कोर्स के जरिए प्रोग्रामिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे टेक्निकल कॉन्सेप्ट को समझने में मदद मिलती है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग की जरूरत हर क्षेत्र में होती है. कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी शुरू से ही लाखों में होती है (Computer Engineer Salary). देश के साथ ही विदेश में भी नौकरी के ऑप्शन मिलते हैं. यह भी पढ़ें- क्या 10वीं के बाद इंजीनियरिंग कर सकते हैं? जानिए कोर्स लिस्ट, फीस और सैलरी 2. चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant (CA)) भारत में सीए परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. इसमें सफल होने के लिए अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और बिजनेस लॉ की गहरी नॉलेज होना जरूरी है. सीए बनने का प्रोसेस काफी लंबा है. चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए स्टूडेंट्स को सीए परीक्षा के 3 लेवल पास करने होते हैं. इसमें 3-4 साल या इससे ज्यादा का वक्त भी लग सकता है. सीए परीक्षा की तैयारी 12वीं के बाद शुरू की जा सकती है (CA Exam). अनुभव के साथ सीए की सैलरी 60 लाख रुपये तक हो सकती है (CA Salary). लेवल 1: सीए फाउंडेशन लेवल 2: सीए इंटरमीडिएट लेवल 3: सीए फाइनल यह भी पढ़ें- चाय वाले की बेटी ने किया कमाल, झुग्गी-झोपड़ी में रहकर की पढ़ाई, बन गईं सीए 3. मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) मास्टर ऑफ फिलॉसफी भारत के सबसे चैलेंजिंग कोर्सेस में शामिल है (Top Challenging Exams). यह 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है. इसके लिए अपनी पसंद के टॉपिक पर रिसर्च करना अनिवार्य है. एमफिल की डिग्री हासिल करने के लिए कैंडिडेट को रिसर्च थीसिस कंप्लीट करनी पड़ती है. अगर आप एमफिल करना चाहते हैं तो गेट, आईआईटी जैम या LPUNEST जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करके टॉप कॉलेज में एडमिशन हासिल कर सकते हैं. 4. मेडिसिन (Medicine) मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है (NEET UG Exam). इसके बाद ही किसी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है. नीट दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. हर साल 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स नीट परीक्षा देते हैं, जिनमें से करीब 1 लाख को मेडिकल कॉलेज में सीट मिल पाती है. एमबीबीएस कोर्स करीब साढ़े 5 सालों का होता है लेकिन कई अभ्यर्थियों को डॉक्टर बनने में इससे ज्यादा वक्त भी लग जाता है. यह भी पढे़ं- विदेशों में हैं MBBS की 16 हजार सीटें, भारत से कम है फीस, 50 लाख में बन जाएंगे डॉक्टर 5. इंजीनियरिंग (Engineering) इंजीनियरिंग भारत के सबसे पॉपुलर कोर्स में से एक है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षाएं पास करके टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. इंजीनियरिंग कोर्स 4 सालों का होता है. बीटेक कोर्स काफी कठिन और लंबा है. टाइम पर इसकी डिग्री हासिल करने के लिए टेक्निकल स्किल्स के बेसिक्स और असल जिंदगी में उनका प्रैक्टिकल करना आना चाहिए. भारत में इंजीनियर की सैलरी लाखों में होती है. 6. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. देश के टॉप एमबीए कॉलेज यानी आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. 2 साल की एमबीए डिग्री हासिल करके आपको देश-विदेश की बेस्ट कंपनियों में नौकरी मिल सकती है. एमबीए में कई ब्रांचेस हैं. आप अपनी रुचि के हिसाब से किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं. इसके बाद ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बिजनेस, मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में हाई पेइंग जॉब मिलती है. यह भी पढ़ें- टॉप 10 MBA कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो मजे ही मजे, लिस्ट में है 1 IIT 7. आर्किटेक्चर (Architecture) आर्किटेक्चर काफी डिमांडिंग फील्ड है. इसमें सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को डिजाइन, इंजीनियरिंग, आर्ट्स और मैथमेटिक्स की सॉलिड जानकारी होनी चाहिए. आर्किटेक्ट बनने के लिए बीआर्क कोर्स करना जरूरी है. देश के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज से बीआर्क करने के लिए जेईई परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इस फील्ड में कॉम्पिटीशन लेवल काफी हाई है. आर्किटेक्चर कोर्स खत्म करने के बाद अच्छे पैकेज पर नौकरी हासिल कर सकते हैं. 8. लॉ (Law) लॉ यानी कानून बहुत कॉम्प्लेक्स विषय है. लॉ कोर्स पूरा करने के लिए कैंडिडेट की एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स बहुत मजबूत होनी चाहिए. इसके साथ ही लर्निंग स्किल्स भी स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. एलएलबी सिलेबस में विभिन्न लीगल टॉपिक्स, कॉन्सटिट्यूशनल लॉ, क्रिमिनल लॉ, सिविक लॉ, कॉन्ट्रैक्ट लॉ आदि को कवर किया जाता है (LLB Syllabus). वकील बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स और निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. इसमें एडमिशन लेने के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. यह भी पढ़ें- देश का टॉप लॉ कॉलेज कौन सा है? यहां से की वकालत तो लाखों में होगी सैलरी 9. सिविल सर्विसेस (Civil Services) पहले तो यह क्लियर कर दें कि सिविल सर्विसेस कोई कोर्स नहीं, बल्कि देश की टॉप सरकारी नौकरी है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा, यूपीएससी सीएसई पास करना जरूरी है. इसके बाद मसूरी में स्थित LBSNAA में सिविल सर्वेंट्स की कठिन ट्रेनिंग चलती है. इसे कोर्स भी कहा जाता है. इसमें थ्योरी से लेकर प्रैक्टिकल तक, सब कुछ कवर किया जाता है. इसके बाद आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस आदि सेवाओं में सरकारी नौकरी मिलती है. 10. फार्मेसी (Pharmacy) फार्मेसी कोर्स को भी काफी कठिन माना जाता है. इस कोर्स में दक्ष होने के लिए साइंस, फार्माक्यूटिकल ऑर्गेनिक, इनऑर्गेिक केमिस्ट्री, आयुर्वेद और फार्माकॉग्नोसी की जानकारी होनी चाहिए. फार्मेसी कोर्स का सिलेबस काफी विस्तृत होता है. इसे खत्म करने के लिए बहुत ज्यादा डेडिकेशन, मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है. अगर आपके अंदर इस तरह की स्किल्स हैं तो आप इस फील्ड में आप किसी दुकान में दवाइयां बेचने के अलावा भी काफी इनोवेशन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- UPSC में रिजर्वेशन का खेल कैसे होता है? सरकारी नौकरी के लिए लगता है गणित Tags: Career Tips, JEE Exam, Job and career, NEET, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 08:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed