क्या आप भी AI का इस्तेमाल करते हैं जान लें लिमिट वर्ना फेल हो जाएगा दिमाग
क्या आप भी AI का इस्तेमाल करते हैं जान लें लिमिट वर्ना फेल हो जाएगा दिमाग
AI Guidelines for Students: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए एजुकेशन सिस्टम में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. इसी बीच टेक्नोलॉजी के लगातार अपडेट होने से स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में काफी मदद मिल रही है. इन दिनों ज्यादातर स्टूडेंट्स होमवर्क पूरा करने के लिए भी एआई टूल्स का सहारा लेने लगे हैं.
नई दिल्ली (AI Guidelines for Students). एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. घर से लेकर स्कूल और ऑफिस के काम-काज तक में एआई टूल्स का खूब इस्तेमाल किया जाता है. स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स एआई की मदद से न सिर्फ अपना होमवर्क और क्लास वर्क पूरा कर रहे हैं, बल्कि एग्जाम की तैयारी भी उसी से कर रहे हैं. लेकिन क्या हर चीज के लिए एआई पर निर्भर रहना ठीक है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ज्यादा निर्भरता आपकी ब्रेन फंक्शनिंग के साथ खिलवाड़ कर सकती है. क्लास या सिलेबस का हर छोटा-बड़ा जवाब एआई टूल्स पर ढूंढने से आप धीरे-धीरे दिमाग का इस्तेमाल करना कम कर देंगे. इससे कभी जरूरत पड़ने पर और सही होने पर भी आपको अपनी काबिलियत पर शक रहेगा. अगर आप एक स्टूडेंट हैं और एआई टूल्स आपके लिए एक्सेसिबल हैं तो जानिए उनका इस्तेमाल कैसे करें.
AI in Education: पढ़ाई में एआई का इस्तेमाल कैसे करें?
इंटरनेट कनेक्शन की आसान उपलब्धता ने इसे घर-घर पहुंचा दिया है. जिन घरों में मम्मी-पापा, दोनों बिजी रहते हैं, वहां छोटे बच्चे भी अक्सर फोन या टैब पर व्यस्त नजर आते हैं. हर चीज, हर सवाल का जवाब, सब कुछ एक क्लिक पर मौजूद है. ऐसे में एआई का इस्तेमाल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ गाइडलाइंस तय करना जरूरी है. जानिए स्टूडेंट्स एआई का कितना और कैसे फायदा उठाएं-
यह भी पढे़ं- 20 दिनों में UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? AI ने बना दिया पूरा प्लान
1- क्षमताओं और सीमाओं को समझें: आप स्टूडेंट हैं या वर्किंग प्रोफेशनल, आपको यह पता होना चाहिए कि AI क्या कर सकता है और क्या नहीं. इसकी क्षमता के साथ ही सीमा को भी जानें.
2- एआई से असिसटेंस लें, रिप्लेसमेंट नहीं: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कुछ नया सीखने में मदद लें. लेकिन उससे अपनी सोच और प्रयासों को न बदलें.
3- हर जानकारी को सत्यापित करें: आप एआई से जो भी जानकारी निकाल रहे हैं, उसे क्रेडिबल सोर्सेस से क्रॉस चेक करें. उस पर आंखें बंद कर भरोसा न करें.
4- स्रोतों का हवाला दें: अगर आप किसी थीसिस या जवाब में एआई से मिली जानकारी का उल्लेख कर रहे हैं तो Plagiarism से बचने के लिए उसे मेंशन जरूर करें.
5- क्रिटिकल थिंकिंग विकसित करें: एआई के जरिए अपनी क्रिटिकल थिंकिंग यानी आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा दें, उसे रिप्लेस न करें.
यह भी पढे़ं- सितंबर से दिसंबर तक, कई दिन बंद रहेंगे यूपी के स्कूल, खुशी से मनाएं हर त्योहार
6- ऑर्गनाइज रहना है जरूरी: एआई से जनरेटेड कॉन्टेंट और सोर्सेस का ट्रैक रखें. अगर कहीं भी उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी जानकारी दें.
7- कॉपीराइट और यूसेज राइट्स को समझें: एआई का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है. इसलिए आपको कॉपीराइट और यूसेज राइट्स के बारे में पता होना चाहिए.
8- ह्यूमन गाइडेंस को न नकारें: आपको एआई से चाहे जितनी भी मदद मिल रही हो, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप टीचर्स, एक्सपर्ट, सीनियर्स से कंसल्ट करना ही बंद कर दें.
9- खुद को रखें अपडेटेड: अगर किसी विषय में एआई का इस्तेमाल जरूरी है तो उससे जुड़े सभी डेवलपमेंट्स और अपडेट्स की जानकारी जुटाएं.
10- जिम्मेदारी से करें एआई का इस्तेमाल: शैक्षणिक बेईमानी या अनैतिक उद्देश्यों के लिए एआई का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें.
यह भी पढ़ें- परीक्षा के बाद हुई कॉपी की अदला-बदली, फिर जारी किया रिजल्ट, बदल गई रैंक
Tags: Artificial Intelligence, Career Guidance, Career TipsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed