बड़ी खबर! भारी बारिश का रेड अलर्ट कल बंद रहेंगे सभी स्कूल फिर से हुई छुट्टी
बड़ी खबर! भारी बारिश का रेड अलर्ट कल बंद रहेंगे सभी स्कूल फिर से हुई छुट्टी
Schools Closed in Bageshwar: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बागेश्वर में भारी बारिश से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. कई रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं. मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बागेश्वर में सभी स्कूलों को कल बंद रखने का आदेश दिया है.
बागेश्वर (Schools Closed in Bageshwar) रिपोर्टर- सुष्मित थापा. उत्तराखंड के बागेश्वर में प्रशासन ने 02 जुलाई 2024 को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण बागेश्वर की 15 सड़कों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. ऐसे में बच्चों या शिक्षकों का स्कूल आना किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता.
देशभर में भयंकर गर्मी के बाद अब मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. कुछ राज्य अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कुछ में बारिश से काफी नुकसान देखा जा रहा है. बागेश्वर के कपकोट में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. कहीं घरों को नुकसान पहुंचा है तो कहीं गौशाला में जानवर दबने की खबरें सामने आ रही हैं. फिलहाल आपदा विभाग नुकसान के आंकलन में जुट गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में 15 ग्रामीण सड़कें फिलहाल बंद हैं.
Bageshwar Schools Closed: सिर्फ 2 जुलाई के लिए है आदेश
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 जुलाई (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है. बता दें कि फिलहाल यह आदेश सिर्फ कल के लिए है. मौसम की स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है. बागेश्वर की लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज यानी 01 जुलाई से ही स्कूल खोले गए थे. अब मौसम को देखते हुए अचानक से स्कूल बंद करने का फैसला लेना पड़ा.
Rain Red Alert: जल्द खुल सकती हैं बागेश्वर की सड़कें
बागेश्वर का प्रशासन सड़कों को खोलने के काम में जुटा हुआ है. सड़कों के बंद होने से काफी काम प्रभावित हो रहे हैं और लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. मुनार-गासी सड़क पूरे तरीके से वॉश आउट होने की जानकारी मिली है. हर साल आपदाग्रस्त कपकोट को मॉनसून में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. प्रशासन की मॉनसून संबंधी तैयारियां हर साल नाकाफी साबित होती हैं. अगर बारिश का रेड अलर्ट जारी रहता है तो स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं.
यह भी पढे़ं- जुलाई में खलेगी छुट्टियों की कमी, लॉन्ग वीकेंड के लिए तरसेंगे बच्चे
Tags: Bageshwar News, Heavy rain alert, School closed, Uttarakhand Heavy rain AlertFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 18:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed