किन कॉलेजों से पढ़े हैं मोदी के मंत्री गोरखपुर पटना जेएनयू से निकले कई नेता
किन कॉलेजों से पढ़े हैं मोदी के मंत्री गोरखपुर पटना जेएनयू से निकले कई नेता
PM Modi Mantri Mandal: पीएम मोदी ने तीसरी बार अपना मंत्रीमंडल बनाया है. इसमें काफी संख्या में पढ़े लिखे नेताओं को जगह मिली है. किसी ने पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, तो कोई गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ा है, वहीं कुछ मंत्रियों ने जेएनयू से भी अपनी पढ़ाई पूरी की है. आइए डालते हैं एक नजर.
PM Modi Mantri Mandal: पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रीमंडल में 72 नेताओं को भी शामिल किया. मोदी के मंत्रियों में 10वीं पास से लेकर पीएचडी, एमबीबीएस करने वाले नेता तक शामिल हैं. आइए जानते हैं कि मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल इन नेताओं में कौन किस यूनिवर्सिटी या कॉलेज से पढ़ा-लिखा है.
Rajnath Singh Education: गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं राजनाथ
पीएम नरेन्द्र मोदी के अहम मंत्रियों में से एक है. राजनाथ सिंह. राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. बता दें कि राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश के भभुआरा में हुआ था. राजनाथ की शुरूआती पढ़ाई तो वहीं हुई, लेकिन आगे की पढ़ाई उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से की. राजनाथ सिंह फीजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वह मिर्जापुर के केबी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में फीजिक्स के लेक्चचर भी रहे हैं.
Amit Shah Education: कहां से ग्रेजुएट हैं अमित शाह ?
भाजपा के कददावर नेता व केंद्र सरकार में गह मंती अमित शाह गुजरात से हैं. अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को गांधीनगर में हुआ. अमित शाह की शुरूआती पढ़ाई लिखाई गांधीनगर से ही हुई. उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से बीएससी तक की पढ़ाई की है.
Nitin Gadkari Education: नागपुर यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं नितिन गडकरी
अब बात नीतिन गडकरी की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके नीतिन गडकरी को मोदी सरकार में सडक व परिवहन मंत्री बनाया गया है. इससे पहले भी उनके पास यही मंत्रालय था. गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से सांसद का चुनाव जीते हैं. नितिन गडकरी का जन्म 27 मई 1957 को नागपुर में ही हुआ. गडकरी ने पहले बीकॉम किया. उसके बाद एलएलबी (LLB) किया. नितिन गडकरी ने जीएस कॉमर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके अलावा उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी का कोर्स पूरा किया.
JP Nadda Education: पटना यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं जेपी नड्डा
अब बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) की. यूं तो जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को हिमाचल प्रदेश में हुआ, लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई बिहार में हुई. नड्डा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिहार की राजधानी पटना से पूरी की. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल पटना से किया. इसके बाद पटना यूनिवर्सिटी से बीए किया. बीए के बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की.
Shivraj Singh Chouhan Education: गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहा को मोदी कैबिनेट में कृषि मंत्री बनाया गया है. शिवराज का जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर में 5 मार्च 1959 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई सीहोर से ही हुई. उसके बाद उन्होंने भोपाल यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई लिखाई की. शिवराज यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे. उन्होंने भोपाल यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी में एमए किया है. वर्तमान में वह विदिशा से सांसद हैं.
Nirmala Sitharaman Education: जेएनयू से पढ़ी हैं निर्मला सीतारमण
मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली हैं. उनका जन्म मदुरै में 18 अगस्त 1959 को हुआ था. निर्मला ने सीतालक्ष्मी रामस्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से एमए इकोनॉमिक्स, एमफिल किया है.
S. Jaishankar Education: सेंट स्टीफेंस से पढ़े हैं एस जयशंकर
मोदी सरकार में विदेश मंती एस जयशंकर का पूरा नाम सुब्रमण्यम जयशंकर है. जयशंकर की पूरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से ही हुई है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से केमिस्ट्री में बैचलर डिग्री ली है. उसके बाद जयशंकर ने पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. पढ़ने लिखने में रूचि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एमए के बाद जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशंस में एमफिल और पीएचडी भी किया है. इसके अलावा उन्होंने न्यूक्लियर डिप्लोमेसी में स्पेशलाइजेशन भी किया है.
Piyush Goyal Education: मुंबई के कॉलेज से पढ़े हैं पीयूष गोयल
मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल की पढ़ाई मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल से हुई है. इके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज मुंबई, एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई से बीकॉम और एलएलबी भी किया है. पीयूष गोयल ने ICAI नई दिल्ली से सीए की पढ़ाई पूरी की. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट एंड मैनेजमेंट कंसल्टेंट भी रहे हैं. पीयूष गोयल का जन्म 13 जून 1964 को मुंबई में ही हुआ था.
Chirag Paswan Education: चिराग ने झांसी से की इंजीनियरिंग
बिहार के जाने माने नेता रहे स्व. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. वह वर्तमान में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता हैं. चिराग पासवान ने 12वीं के बाद कंप्यूटर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी में बीटेक में एडमिशन लिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे सेमेस्टर में ही पढ़ाई छोड़ दी. वह वर्तमान में बिहार के हाजीपुर सीट से सांसद हैं.
Tags: Amit shah, Jp nadda, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Modi cabinet, Modi government, Modi Govt, PM Modi, Rajnath Singh, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed