अटलजी की हिंदी पर तालियों से गूंजी UN एसेंबली इतिहास में दर्ज हुई 4/10 की डेट
First Hindi Speech in UN Assembly: जिस दौर में इंग्लिश को वैश्विक कूटनीति की भाषा माना जाता था, उस दौर में तत्कालीय विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मातृभाषा में भाषण देकर हिंदी को वैश्चिक मंच पर स्थापित किया था.
